उत्तरप्रदेशगाजियाबाद जरा सी भूल की इतनी बड़ी सजा: पिता की डांट न सहन कर पाया बेटा, कीटनाशक पीकर पहुंचा घर, इलाज के दौरान हुई मौत By Mahfooz Khan Last updated Feb 17, 2025 72 गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्रांतर्गत पिता ने डांटा तो युवक ने कीटनाशक पीकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने घर जाकर खुद ही बताया कि उसने कीटनाशक पी लिया है। परिजनों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वेव सिटी क्षेत्र के गांव कुडियागढ़ी निवासी अजय कुमार का 18 वर्षीय बेटा आर्यन कार मेकेनिक का काम सीख रहा था। रविवार सुबह घर से आर्यन अपनी कार लेकर गया था, तभी उसकी कार एक पेड़ में टकरा गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और युवक भी घायल हो गया। क्षतिग्रस्त कार को जब घायल आर्यन घर लेकर गया तो पिता ने बेटे को डांट दिया और चोट लगने से उसको इलाज के लिए डासना स्थित निजी चिकित्सक के पास भेज दिया। युवक ने डासना से कीटनाशक खरीदा और घर जाते समय गांव भूडगढ़ी के रजबहे पुल पर कीटनाशक पी लिया और अपने घर जाकर परिजनों से कहा कि उसने कीटनाशक पी लिया है। परिजनों ने तुरंत उसे गाजियाबाद के निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया, जहां ईलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि अस्पताल से आए मीमो से जानकारी प्राप्त हुई कि कुडियागढ़ी वेव सिटी निवासी अजय कुमार के 18 वर्षीय बेटे आर्यन ने रविवार दोपहर कीटनाशक पी लिया था, जिसको परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी इलाज के दौरान रविवार देर शाम मौत हो गई। एसीपी ने बताया कि अभी पुलिस को आर्यन के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। समाचार 72 Share