भाजपा नेता के बेटे से मारपीट का आरोप, थाने में हंगामा, एसआई और एक पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, एएसपी को सौंपी गई जांच
मऊ । पुलिसकर्मियों पर भाजपा नेता के पुत्र से मारपीट का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने रविवार रात मऊ कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा किया। इनका कहना था कि पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में नाबालिग से मारपीट की। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने एक एसआई और एक पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन भेज दिया है। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी को सौंपी है।
दीनदयालनगर (टिकरन टोला) निवासी भाजपा नेता संदीप त्रिपाठी ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र आदित्य शंकर, जिसकी उम्र 16 वर्ष छह महीने है, अपने दोस्त अभिनव मिश्रा (16) के साथ रविवार रात बस स्टैंड स्थित गेस्ट हाउस में हुए वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहा था। चौराहे पर बारात निकल रही थी, इस पर उनके बेटे ने निकलने के लिए बाइक का हार्न बजाया। इस पर कांस्टेबिल प्रवीण पांडेय, होमगार्ड रामनरेश निषाद, उप निरीक्षक हरीशंकर राम और तीन अन्य सिपाहियों ने उनके बेटे की डंडे से पिटाई शुरू कर दी।
इसके बाद उसको बंधक बनाकर थाने ले गए। वहां लाकप में बंद कर डंडों और फट्टों से पिटाई की और इनकाउंटर की धमकी दी। आरोप लगाया कि सभी पुलिसकर्मी नशे में धुत थे। बाद में एसआई और कांस्टेबिल प्रवीण पांडेय ही थाने में रह गए और अन्य आरोपी पुलिसकर्मी कहीं गोल हो गए (चले गए)। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों पर विधिक दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की।
पूर्व विधायक भी मौके पर पहुंचे
भाजपा नेता के पुत्र की गिरफ्तारी की बात पर कस्बे के भाजपाई आक्रोशित हो गए। देर रात लगभग 11 बजे मऊ कोतवाली में भाजपाई पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पूर्व विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला भी पहुंच गए। सभी ने पुलिसकर्मियों पर जमकर आरोप लगाए। लगभग दो-ढाई घंटे यहां हंगामा चलता रहा। सीओ यामीन अहमद ने लोगों को समझाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिसकर्मियों और भाजपा नेता के पुत्र को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां भी आक्रोशित भाजपाई नारेबाजी और हंगामा करते रहे। पूर्व विधायक आनंद शुक्ला का आरोप था कि पूर्व मंडल उपाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी के नाबालिग बेटे को पुलिस ने बेरहमी से पीटा और फिर शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा।
बार-बार आ जा रहे थे युवक- एसपी
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात बारातों की आवाजाही से हाईवे पर जाम की स्थिति बन रही थी। जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया जा रहा है, उनका कहना है कि इस बीच आदित्य और एक अन्य युवक बारबार बाइक से आ जा रहे थे। पुलिसकर्मियों ने रोका तो पीछे बैठा युवक गालीगलौज और हाथापाई करने लगा। इस पर पुलिसकर्मी इसे थाने ले गए। थाने में युवक के पिता संदीप त्रिपाठी और कई अन्य लोग पहुंच गए। ये लोग हंगामा करने लगे। बताया कि पुलिसकर्मियों का आरोप है कि संदीप ने एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ भी मारा।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगी जांच
एसपी ने बताया कि एसआई हरीशंकर राम और पुलिसकर्मी प्रवीण पांडेय को पुलिस लाइंस से संबद्ध कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जाएगी। दोनों पुलिसकर्मियों और युवक की डाक्टरी भी कराई गई है। मामले की जांच एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी को दी गई है।