मंदिर में फंदे से लटकती मिली लाश उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ बीमारी से परेशान महिला ने फंदे से लटककर दी जान, काफी दिनों से चल रहा था इलाज By Mahfooz Khan Last updated Sep 19, 2024 308 कुंडा। बीमारी से परेशान महिला ने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिजन गमगीन हैं। यह है पूरा मामला… पछिया बरई कुंडा के राजेश कुमार ई-रिक्शा चलाते हैं। उनकी पत्नी 30 वर्षीय नीलम सरोज की कुछ माह से तबीयत खराब चल रही थी। इसे लेकर वह परेशान रहती थी। रोज की तरफ बुधवार को भी राजेश ई-रिक्शा लेकर कमाने चला गया। बच्चे भी खेलने चले गए थे। समाचार 308 Share