युवक-युवती ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पेड़ से लटके मिले दोनों के शव
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवक-युवती का शव पेड़ से लटकते मिले हैं। दोनों के शव एक ही दुपट्टे से लटके थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। मृतकों में युवक की पहचान तो उसके मोबाइल से हो गई है। वहीं युवती की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। बिलग्राम के ग्राम महसोनामऊ के रघुनाथ का खेत गांव से दूर है। बुधवार की सुबह खेतों तरफ गए ग्रामीणों ने रघुनाथ के खेत में नीम के पेड़ की एक ही डाल में दुप्पटे से अगल-अगल फंदे से युवक-युवती के शव लटके देखे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं फरेन्सिंक टीम ने भी नमूने लेकर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस को तलाशी के दौरान युवक के जेब में मोबाइल मिला। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। युवक, युवती की काफी देर तक शिनाख्त नहीं हो पाई। युवती हरे रंग का सूट पहने हैं। वहीं युवक काली पैंट और काल शर्ट पहने हुए हैं। दोनों ने दुपट्टे के पहले हो हिस्से किए होंगे। इसके बाद दोनों ने नीम के पेड़ की डाल में उसी दुपट्टे के टुकड़ों से फांसी लगा ली होगी। युवक के पास से एक फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने युवक के पास मोबाइल फोन बरामद कर उसमें दिए नंबर पर काल की, तो पता चला कि युवक का नाम अनूप पुत्र सतीश चंद्र निवासी शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुनौली गांव का है। युवती का अभी तक कोई पता न चल पाया है, कि वो कौन और किस जगह की है। युवती के एक हाथ पर रुचि लिखा हुआ है। जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती का नाम संभवतः रुचि है। पुलिस के मुताबिक दोनों एक ही दुपट्टे को दो हिस्सों में बांट कर उसी के फंदे से लटकते हुए मिले हैं।
घटना की सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आसपास के गांवों और थाना क्षेत्रों में शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि शव प्रेमी युगल के हैं। युवती के दुपट्टे से बने के दो छोर पर दोनों ने जान दी है। मामले में पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या किए जाने की बात कह रही है। वहीं ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसके हिसाब से अग्रिम कार्रवाई होगी।