नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और दिल्ली विधानसभा में पार्टी के चीफ व्हिप दिलीप पांडे ने शुक्रवार को इशारों-इशारों में एक बड़ी बात कह दी है। तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अगले कुछ महीने में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें तिमारपुर सीट से टिकट शायद नहीं मिलेगा।अब उनके लिए कुछ और करने का वक्त आ गया है। बता दें कि दिल्ली में फरवरी 2025 में दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होना है।
गोयल ने ले लिया था संन्यास
दिलीप पांडे ने एक्स पोस्ट में कहा कि तिमारपुर विधानसभा सीट से कोई भी चुनाव लड़े, सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे और इसे लोग सुनिश्चित करेंगे। ध्यान देने वाली बात है कि हाल ही में शाहदरा से आप विधायक और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सीएम केजरीवाल को एक पत्र लिखकर अपनी बढ़ती हुई उम्र का हवाला देते हुए चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की बात कही थी।
कुछ और करने का वक्त है
दिलीप पांडे ने एक्स पोस्ट में कहा कि राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने के बाद अब समय है कि आम आदमी पार्टी में ही रहकर कुछ और करने का।तिमारपुर विधानसभा में चुनाव जो भी लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल जी ही बनेंगे, और हम सभी दिल्ली वाले मिल कर यह सुनिश्चित भी करेंगे।
सिंगापुर में रहने वाले पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर पांडे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में शामिल होने के लिए भारत वापस आए और बाद में अरविंद केजरीवाल द्वारा पार्टी बनाने के बाद वे AAP के प्रमुख नेताओं में से एक बन गये।
लोकसभा चुनाव में हुई थी हार
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से ताल्लुक रखने वाले दिलीप पांडे ने 2019 में आप के टिकट पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था,लेकिन भाजपा के मनोज तिवारी से हार गए थे। पांडे ने कहा कि सियासत में होने का उनको एकमात्र संतोष यह है कि आप सरकार ने बड़ी संख्या में आम आदमी और गरीब लोगों का जीवन आसान बना दिया है और कई बच्चों के लिए बेहतर जीवन की संभावनाओं का रास्ता साफ किया है।