अपराधउत्तरप्रदेशकन्नौज सदर ब्लॉक का अकाउंट ऑफिस बना मयखाना; सरकारी दफ्तर में कर्मचारी का शराब पीते का वीडियो वायरल By Mahfooz Khan Last updated Oct 27, 2024 210 कन्नौज। शराब पीते कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो सदर ब्लाक कार्यालय का बताया जा रहा है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि सदर ब्लाक में दिन के समय इस तरह से शराब का सेवन किया जाता है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सदर ब्लॉक का अकाउंट ऑफिस मयखाना बन गया है। यहां तैनात कर्मी सुबह से ही सरकारी सीट पर बैठ कर शराब पीना शुरू कर देते हैं। इनको उच्च अधिकारियों का भी खौफ नहीं है। छवि खराब होने की भी इनको चिंता नहीं है। ऑफिस टाइम पर कर्मी का शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है। यह कर्मचारी सदर ब्लॉक में तैनात अवनीश चंद्र है जो सरकारी कुर्सी पर बैठ कर इस तरह का कृत्य कर रहे है। खास बात यह है कि वह शराब की बोतल भी अपनी मेज पर रखे हैं। उसे जरा भी खौफ नहीं है कि कोई आ जायेगा। वह बोतल खोल कर शराब निकालता है और फिर गिलास में डाल कर पीता है। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। समाचार 210 Share