लूट, डकैती व भाड़े पर हत्या करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य व गैगेंस्टर एक्ट में वांछित 50,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद

कई जनपदों में अपराध करने वाला खूंखार अपराधी अंकित खंडेलवाल को कल दिनांक- 04-06-2022 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली। लूट, डकैती व भाड़े पर हत्या करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य व थाना मुंशीगंज, जनपद अमेठी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 272/2020 धारा-2/3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित रूपये 50,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्त अंकित खण्डेलवाल को अवैध तमन्चा, कारतूस के साथ जनपद जौनपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। जनपद जौनपुर के बक्शा रेलवे स्टेशन के पास कल दिनांक-04.06.2022 को समय 19ः20 बजे सायं अंकित खण्डेलवाल की गिरफ्तारी  की गई। अंकित खंडेलवाल मूलतः प्रतापगढ़ जनपद चौक एरिया का निवासी है और बहुत कम समय में वह जरायम की दुनिया में प्रवेश कर कई बड़े अपरध को अंजाम दे दिया। 

प्रतापगढ़ जनपद में एक समय था जब लूट, डकैती और हत्या के मामले में अंकित खंडेलवाल की टीम पूरी तरह सक्रिय रहती थी। पहले जब अंकित प्रतापगढ़ की जेल में निरुद्ध था तो इसकी गैंग छोटी थी, परन्तु जब उसे नैनी के केन्द्रीय कारागार में निरुद्ध किया गया तो उसकी गैंग बड़ी होती गई और वह जेल में बंद रहने के बावजूद प्रतापगढ़ सहित अन्य जिलों से अपने आदमी भेजकर धन की मांग करता था। वह बकायदे पत्र लिखकर धन की मांग करता था और सामने वाला डर वश अपना मुंह नहीं खोल पाता था। कोतवाली नगर के गोंडे के विकास सिंह के लिए अंकित खंडेलवाल काम करता था। एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएं कारित करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1. अंकित खण्डेलवाल पुत्र श्याम बिहारी खण्डेलवाल, निवासी ग्राम जेल रोड, अचलपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः-

1- 01 अदद तमन्चा 315 बोर।
2- 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
3- 01 अदद मोबाइल फोन।
4- 01 अदद आधार कार्ड।
5- नकद 820 रूपये।

दिनांक-04-06-2022 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम द्वारा धरातलीय सूचना के आधार पर जनपद जौनपुर के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या-731, थाना क्षेत्र बक्शा में अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति बक्शा रेलवे स्टेशन से मुख्य मार्ग बक्शा की तरफ आ रहा है, जिसके पास कोई संदिग्ध वस्तु है, यदि उसे रोककर पूछताछ की जाय तो उसके पास से कुछ संदिग्ध सामान बरामद हो सकता है। इस सूचना पर विष्वास करके उ0नि0 वेद प्रकाष पाण्डेय, मु0आ0 चन्दन भारती, आरक्षी पंकज तिवारी, रोहित सिंह, अजय सिंह यादव व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त उपरोक्त को बक्शा रेलवे स्टेशन के पास से अपनी व्यावसयिक दक्षता का उपयोग कर समय करीब 19ः20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई तथा मोबाइल में मुम्बई से जौनपुर का टिकट भी पाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त अंकित खण्डेलवाल का ज्ञात आपराधिक इतिहास…

क्र0सं01. मु0अ0सं0 156/2012 धारा392/411 भादवि कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं02. मु0अ0सं0 528/2012 धारा392 भादवि कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं03. मु0अ0सं0 529/2012 धारा420/467/468/471 भादवि कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं04. मु0अ0सं0 530/2012 धारा419/420/467/468/471 भादवि कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं05. मु0अ0सं0 533/2012 धारा419/420/467/468/379 भादवि कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं06. मु0अ0सं0 534/2012धारा 468/379/467/410 भादवि कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं07. मु0अ0सं0 374/2012धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं08. मु0अ0सं0 611/2012 धारा 395/397/34/120बी भादवि कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं09. मु0अ0सं0 01/2013 धारा2/3 गैगेस्टर एक्ट कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं010. मु0अ0सं0 02/2014 धारा363/366ए/506 भादवि झूॅसी प्रयागराज।
क्र0सं011. मु0अ0सं0 18/2014 धारा147/148/149/307 भादवि बारा प्रयागराज।
क्र0सं012. मु0अ0सं0 22/2014 धारा147/148/149/307 भादवि बारा प्रयागराज।
क्र0सं013. मु0अ0सं0 404/2014 धारा302/34/120बी भादवि व 3(2)5एससी/एसटी एक्ट कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं014. मु0अ0सं0 508/2014 धारा394/411/120बी भादवि कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं015. मु0अ0सं0 603/2014 धारा302/120 बी भादवि कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं016. मु0अ0सं0 954/2014 धारा2/3 गैगेस्टर एक्ट कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं017. मु0अ0सं0 1027/2015धारा 302/120बी भादवि कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
क्र0सं018. मु0अ0सं0 165/2019 धारा392/411/201 भादवि मुंशीगंज अमेठी।
क्र0सं019. मु0अ0सं0 272/2020धारा 2/3 (1) गैंगस्टर अधिनियम (वांछित) मुंशीगंज अमेठी।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि उसका तथा उसके साथी सतीष सिंह, निवासी ग्राम मडियाहू, जौनपुर व तपन दत्त मिश्रा, निवासी दहिलामऊ, कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ आदि का भाडे़ पर हत्या, लूट व डकैती जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने का एक सक्रिय गिरोह है। हम लोगों द्वारा वर्ष 2019 व 2020 में थाना क्षेत्र मुंषीगंज, जनपद अमेठी में अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर लूट व डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके क्रम में थाना मुंषीगंज, जनपद अमेठी द्वारा लूट व डकैती की घटना का अभियोग दर्ज कर मेरे गिरोह के सक्रिय सदस्य सतीष सिंह, तपन दत्त मिश्रा, विनोद यादव तथा मेरे विरूद्ध मु0अ0सं0-272/2020 धारा-2/3(1) गैगेंस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। जिसमें मेरे साथी सतीष सिंह व तपन दत्त मिश्रा वर्तमान में जौनपुर जेल में बन्द है तथा मेरे ऊपर अमेठी पुलिस द्वारा 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित कर दिया गया था, जिससे मैं मुम्बई भाग गया था।

आज मैं मुम्बई से जौनपुर गोदान एक्सप्रेस से आया तथा कल जेल में सतीष सिंह व तपन से मिलना था। मैं दिन के समय में जौनपुर शहर में नहीं जाना चाहता था इस लिए दिन के समय में जौनपुर स्टेषन पर ही रूका रहा। इस लिए समय व्यतीत करने के लिए एक पैसेन्जर ट्रेन पकड़कर बक्षा चला आया, शाम होने पर जौनपुर के लिए चला। जौनपुर में होटल में किराये का कमरा लेकर रात्रि विश्राम करने के बाद दिनांक 05-06-2022 को जेल में बन्द अपने साथी सतीष सिंह और तपन दत्त मिश्रा से मुलाकात कर वापस चला जाता। अपनी सुरक्षा के लिए मैं हमेशा पिस्टल अथवा तमंचा व कारतूस अपने पास रखता हूॅ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 181/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है तथा मु0अ0सं0 272/2020 धारा-2/3(1) गैगेंस्टर एक्ट में थाना बक्षा, जनपद जौनपुर में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     दबंगों ने व्यापारी पर बरसाईं गोलियां, हमले में पिता की हुई मौत, बेटे की हालत गंभीर      |     अज्ञात वाहन ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो कांवड़ियों की हुई मौत; दो लोग हुए घायल     |     करंट की चपेट में आने से चाची की हुई मौत, हादसे से आहत भतीजी ने भी फांसी लगाकर दी जान     |     युवक का ‘गजनी’ जैसा अंजाम, शरीर पर गुदवाए थे दुश्मनों के नाम; आरोपियों ने बुलाया और कर दी हत्या     |     गर्ल्स पीजी में घुसकर महिला की चाकू से गला रेतकर की गई हत्या     |     कुख्यात माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनेगा पीएम आवास व महिला संरक्षण गृह,पीडीए ने मांगी जमीन     |     शामली से वैष्णो देवी के लिए इकरा हसन ने मांगी सीधी ट्रेन, संसद में दिया गया बयान वायरल     |     आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, तीन की मौके पर हुई मौत, 87 लोग घायल      |     पत‍ि को था पत्नी के अवैध संबंधों का शक; सऊदी अरब से भांजे को दे दी हत्‍या की सुपारी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     प्रेम प्रसंग में किशोरी की अपहरण के बाद हत्या, एक सप्ताह से थी लापता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000