देवरिया के बाद अब कानपुर में जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों की हत्या, परिवार के चार अन्य लोगों की हालत गंभीर
कानपुर। उत्तर प्रदेश के देवरिया के बाद कानपुर देहात में भूमि विवाद के चलते दो सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं परिवार के चार लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला गजनेर के निनाया गांव का है। दो भाइयों की हत्या के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। डबल मर्डर की सूचना के बाद एसपी और एएसपी ने गांव पहुंचकर हालात की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि गांव के सत्य नारायण शर्मा ने कई वर्ष पहले गांव में ही एक जमीन ली थी। इस पर गांव के ही मोहन शुक्ला के परिवार से विवाद चल रहा था. गुरुवार रात इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया. इसके बाद मोहन ने स्वजन अंजनी, सुंदर और अन्य के साथ लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया और जमकर मारा। इस हमले में घायल 70 वर्षीय सत्य नारायण, उनके भाई 56 वर्षीय रामवीर, रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल व बेटा संजू घायल हो गए।
उन्हें सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया था, जहां शुक्रवार सुबह सत्यनारायण व रामवीर की मौत हो गई। इधर गांव वालों को सुबह मौत का पता चला तो भीड़ जुट गई। डबल मर्डर की सूचना पर सीओ अरुण सिंह और गजनेर पुलिस मौके पर पहुंची। घर पर ताला लगे होने पर ग्रामीणों से जानकारी ली व एक टीम अस्पताल गई। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया की प्लाट पर आरोपितों के पिकअप खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। तीन मुख्य आरोपियों मोहन शुक्ला, अंजनी शुक्ला व प्रिया शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर इस खुनी संघर्ष के संज्ञान डीजीपी यूपी द्वारा भी लिया गया। डीजीपी की तरफ से सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिये गए है। कहा गया है कि एक सप्ताह में विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र दाखिल कर न्यायालय से सजा जाए। साथ ही आईजी रेंज कानपुर को पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच कर शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया गया है।