पत्नी का कत्ल कर युवक ने की खुदकुशी, भूख से तड़प-तड़पकर चार माह के मासूम की मौत
बांदा में युवक ने पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। वहीं, चार माह के मासूम की भूख से तड़प-तड़पकर मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। बांदा के अतर्रा कोतवाली इलाके के आजाद नगर मोहल्ले में मृत मिले पति-पत्नी और बेटे के शवों का रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति जितेंद्र की मौत हैंगिग से, पत्नी गौरा की गले और सिर में चोट लगने से मौत हुई, जबकि बच्चे की मौत भूख से होने की पुष्टि हुई है।
अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में किराए पर रह रहे जितेंद्र (23), पत्नी गौरा (20) व चार माह के पुत्र बाबू के शव शनिवार को दोपहर कमरे पड़े मिले थे। आत्महत्या करने वाले जितेंद्र ने भाई के मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजा था, जिसमें उसने सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग होकर घटना को अंजाम देना बताया था। इस प्रकरण में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाए थे। तीनों शवों का दूसरे दिन रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम की मौत भूख होना पुष्ट हुई है। इससे यह साबित हो गया है कि पति जितेंद्र ने पहले अपनी पत्नी की गले और सिर में वार करके हत्या की और खुद फंदे में झूल गया।
भूख से तड़प तड़पकर हुई मासूम की मौत
इससे चार माह के मासूम की घटना के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भूख से तड़प तड़पकर मौत हो गई। चूंकि घटना के समय मकान मालिक रामकुमार प्रजापति घर में नहीं थे, इसलिए इस घटना की जानकारी किसी को नहीं हो सकी थी। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जितेंद्र की मौत हैगिंग, गौरा की मौत गले और सिर में चोट आने और बच्चे की मौत भूख से होने से पुष्ट हुई है। तीनों शवों का परिजनों को सौंप दिया है। पत्नी का काटा गला, फिर खुद ने दी जान। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में घरेलू कलह से परेशान एक युवक ने पत्नी की हत्या कर दी। चार माह के मासूम बेटे का भी कमरे में शव मिला है।
आरोपी युवक ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी जान दे दी। दो दिन सभी के शव कमरे के अंदर पड़े रहे। शनिवार दोपहर बदबू आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर तीनों के शव निकाले। जानकारी के अनुसार, कालिंजर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी जितेंद्र (23) अहमदाबाद में काम करता था। वह अतर्रा के आजाद नगर में पत्नी गौरा (20) और चार माह के बेटे बाबू के साथ किराए के कमरे में रहता था।
जितेंद्र ने गुरुवार रात पत्नी गौरा (20) का चाकू से गला रेत दिया। कमरे में चार माह के बेटे बाबू का भी शव मिला। युवक ने खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी। गौरा की मां ममता गांधी नगर में रहती है। ममता ने बताया कि गुरुवार को जितेंद्र ने गौरा को फोन कर कहा कि वह अहमदाबाद से आ रहा है। रात तक घर आ जाएगा। इस पर बेटी रात में मायके से खाना बनाकर ले गई थी। शनिवार की दोपहर उन्हें मृतका की मां ममता ने दामाद पर दहेज के लिए पुत्री को प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मां का आरोप है कि शादी के बाद से ही जितेंद्र बेटी को मारता पीटता था। एसपी पलाश बंसल, एएसपी शिवराज ने जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मौके से जितेंद्र का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने सास द्वारा मारपीट करने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने की बात लिखी है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।