ट्रक ड्राइवरों का आरोप , ARTO सौम्या पांडेय का कारनामा पैसे न मिलने पर ट्रकों का सेल्फ और एक्सेल खोलवाकर अपने कार्यालय में रखवाया करती हैं
गाजीपुर| ड्राइवरों ने ARTO सौम्या पांडेय पर आरोप लगाया कि पैसे न मिलने पर उन्होने उनके ट्रकों के सेल्फ और एक्सेल खोलकर अपने कार्यालय के रूम नंबर 4 में रखवा ली है। इसकी शिकायत उत्तम चंद भारती, सुपरवाइजर/ड्राइवर द्वारा डॉयल 112 पर फोन करके पुलिस से की गई। सूचना पर आई पुलिस भी कार्यालय में ट्रकों के पुर्जे देख दंग रह गई। उत्तम ने पुलिस को बताया कि सुनसान जगह में गाड़ी खड़ी कर एआरटीओ मैडम के ड्राइवर व सिपाहियों द्वारा उनका एक्सेल खोल लाया गया। कार्यालय में बंद गाड़ियों को छुड़ाने का काम नसीम बाबू करते हैं। नसीम ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, यह एक्सेल ट्रकों का है, और एआरटीओ मैडम के सिपाहियों द्वारा लाया गया है।
जिम्मेदार, यह बताने में असफल रहे कि, क्या ओवर लोड गाड़ियों को बंद करते समय एक्सेल, सेल्फ व अन्य समान खोलकर ऑफिस में रखा जा सकता है? नसीम बाबू ने कहा कि इस संदर्भ में एआरटीओ मैडम ही बता सकती हैं। वहीं, इस संबंध में जब आरटीओ वाराणसी से फोन करके जानकारी लेनी चाही कि ओवर लोड में बंद गाड़ियों का सामान एआरटीओ द्वारा खोलकर निकाला जा सकता है, ऐसा कोई नियम है क्या? तो जवाब देने की बजाय जिम्मेदार कैसे चुप्पी साध गये।