खूंखार इरादे,बदले की आग,टाइम बम का ऑर्डर देने वाली इमराना गिरफ्तार,बताया पूरा प्लान

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) की टीम ने बीते दिनों मेरठ में चार टाइम बम के साथ जावेद शेख को गिरफ्तार किया था। जावेद का नेपाल कनेक्शन सामने आने के साथ ही कई और बड़े खुलासे भी हुए हैं।बम बनाने का ऑर्डर मुजफ्फरनगर की इमराना ने दिया था।अब पुलिस ने मास्टरमाइंड इमराना को भी गिरफ्तार कर लिया है।

खूंखार इरादों और बदले की आग से भरी इमराना ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।इमराना ने कहा कि साल 2013 में मुजफ्फरनगर में हिंदू-मुस्लिम झगड़ा हुआ था।तब हिंदुओं ने उसका घर जला दिया था।इसमें उसका काफी नुकसान हो गया था,जिसे लेकर वो काफी गुस्से में थी।

इमराना ने कहा कि इसके बाद उसने जावेद से मुलाकात की और कुछ बम बनवाए थे,ताकि आगे कोई झगड़ा हो तो उसमें इनसे धमाके कर सके।बम उसने काफी समय पहले अपने मिलने वाले कुछ लोगों को दे दिए थे,जिनको बम दिए थे, उनके नाम और पता उसे अब मालूम नहीं है।

इमराना ने कहा कि इस बार मैंने करीब 15 दिन पहले जावेद से 10 बम बनाने के लिए कहा था।सोचा था कि कोई झगड़ा और दंगा होगा तो काम आएंगे।जावेद मीरापुर से अपने जानने वाले के पास से बारूद लाकर बम बनाता है।

इमराना ने कहा कि इस बार बारूद कम मिलने के कारण जावेद 5 ही बम बना पाया था। एक बम गर्म होकर खराब हो गया था। उसे काली नदी में फेंक दिया था।जावेद परसों मेरे पास 4 बम लेकर आ रहा था कि पुलिस ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया।

इमराना ने बताया कि गांव निरमाना थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर की रहने वाली हूं।करीब 30 साल पहले शामली में बावरी थाने के बंतीखेड़ा निवासी आजाद पुत्र इजराइल से निकाह हुआ।दो बेटे मोनू (24 साल) और सोनू (21 साल) में मोनू की 6 महीने पहले मौत हो चुकी है।सोनू कपड़े का काम करता है।बड़ी बेटी रुखसार पति के साथ देहरादून में रहती है।

इमराना ने बताया कि करीब 20 साल से अपने पति के साथ मकान लेकर मोहल्ला प्रेमपुरी काली नदी के पुल के पास रह रही है।मंगलवार और शुक्रवार को बंतीखेड़ा जाकर झाड़-फूंक और दवाई देने का काम करती है। 20 साल से जावेद को जानती है।जावेद के पिता जरीफ अहमद हकीम थे।उनसे अपनी और अपने पति की दवा लेने घर आती-जाती थी। जावेद भी वहीं मिल जाता था।

इमराना ने बताया कि 12-13 साल पहले जावेद से दो बम लिए थे, जो अपने घर में रख लिए थे।एक बम की बत्ती निकल गई थी कोई बड़ी घटना न हो जाए इस डर से उसे काली नदी में फेंक दिया था।जावेद के मुताबिक इमराना ने उसे बोतल बम तैयार करने के लिए 10 हजार रुपये पहले दिए थे,बाकी 40 हजार रुपये बम मिल जाने पर देने के लिए कहा था।

बता दें कि जावेद शेख ने बम बनाना अपने चाचा मोहम्मद अर्शी से सीखा।अर्शी मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड पर मौजूद रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर इलाके में रहता है।अर्शी पटाखा बनाने का काम करता है।अर्शी के घर में रहकर जावेद ने बारूद और बोतल बम बनाने का काम सीखा था, लेकिन कुछ जानकारी जावेद ने यूटयूब और इंटरनेट के जरिए हासिल की थी।जावेद की मां नीतू नेपाल में लाजीम पार्ट खरसानी ताल काठमांडू की रहने वाली है। जावेद के पिता नेपाल घूमने गए थे वहीं उनकी जान-पहचान हुई और वहीं शादी कर ली थी।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा तेल से भरा टैंकर, चालक और क्लीनर झुलसे     |     रेलवे ट्रैक पर मिला कलेक्शन एजेंट का शव, परिजनों ने जताया हत्या का आरोप     |     फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर पेंशन प्राप्त करने वालों की खैर नहीं, सरकार ने दिए जांच के आदेश     |     कंटीले तारों में दौड़ रहा था 440 वोल्ट का करंट, खेत में धान कटाई के लिए गई किशोरी की हुई मौत     |     गाजियाबाद में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, राहत एवं बचाव कार्य जारी     |     पटाखा दगाने का विरोध करने पर महिला की पीट-पीटकर हत्या     |     मामूली विवाद के चलते युवक की हत्या कर तालाब में फेंका, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल     |     पानी के टैंकर में मिली युवती की लाश, दीवाली के दिन हुई थी लापता     |     अमेठी में देर रात शॉर्ट सर्किट से  इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, 10 लाख से अधिक का हुआ नुकसान     |     भीषण सड़क हादसा, टेम्पो और ऑल्टो कार की आमने सामने टक्कर में  2 बच्चों सहित 4 लोगों की हुई मौत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000