4 साल के बच्चे पर बिजली चोरी करने का आरोप अपराधउत्तरप्रदेशलखनऊ गजब:4 साल के बच्चे पर बिजली चोरी करने का आरोप, 1 लाख रुपए वसूलने का नोटिस By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Jul 1, 2024 573 लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक चार चार साल के बच्चे पर बिजली की चोरी का आरोप लगाया है। राजधानी के पारा इलाके के खुशहालगंज के चार साल के बच्चे पर बिजली चोरी का केस दर्ज कर दिया गया। यही नहीं 1.06 लाख रुपए जमा करने के लिए उसके नाम नोटिस भी भेज दिया गया। बच्चे का पिता बन्ने इसकी शिकायत लिए जगह-जगह चक्कर काट रहा है। आरोप है कि जिम्मेदार उस पर रकम जमा करने का दबाव बना रहे हैं। बन्ने का आरोप है कि नोटिस मिलने के बाद जब इसकी जानकारी लेने के लिए अफसरों के पास गया तो वहां कोई समाधान नहीं हुआ। कर्मचारियों ने कहा इसे दुरुस्त करा देंगे। पंद्रह हजार रुपए भी ले लिए। फिर भी पैसा जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बन्ने घर में बिजली का कनेक्शन लिया हुआ है। इसके बावजूद परिवार पर बिजली चोरी का केस दर्ज कर दिया गया है। samachar 573 Share