अमरोहा एसपी का एक्शन, दबंगों का सहयोग करने के मामले में एसएसआई और चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

अमरोहा। दबंगों का सहयोग करने के मामले में एसपी ने रजबपुर थाने के एसएसआई व अतरासी चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित किसान को ही थाने में बैठाने का आरोप है। जिसका फायदा उठाकर दबंगों ने पीड़ित की खेत में लगी फसल जोत दी।

एसपी के आदेश पर दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। नाजरपुर नाईपुरा निवासी अमरपाल सिंह की गांव में पैतृक भूमि है। आरोप है कि रसूलपुर गांव निवासी चरन सिंह, भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, लंबिया निवासी रविंद्र सिंह व नाजरपुर नाईपुरा निवासी पिंटू उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपी उन्हें गांव छोड़ने की धमकी दे रहे है। 17 दिसंबर की रात दो बजे आरोपियों ने अवैध असलहों के बल पर अमरपाल सिंह की गन्ने और सरसों की फसल बर्बाद कर दी। विरोध करने पर अमरपाल सिंह जान से मारने की कोशिश की गई।

पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग गए। आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई न करके पीड़ित किसान को ही थाने में बैठा लिया। आरोपी कोर्ट में चल रहा मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

पीड़ित किसान ने एसपी कुंवर अनुपम सिंह से मामले की शिकायत की। उनके निर्देश पर चरन सिंह, भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह और पिंटू के खिलाफ रिपोर्ट हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई।
मामले में एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने जांच कराई तो रजबपुर थाने के एसएसआई अभिलाष प्रधान, अतरासी चौकी इंचार्ज विकास त्यागी, पीआरबी तैनात हेड कांस्टेबल लोकेंद्र, अरविंद और बीट सिपाही इरशाद चौधरी की भूमिका संदिग्ध पाई गई।

इन पुलिसकर्मियों ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की। मामले में सीओ सिटी अरुण कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने पांचों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

इंस्पेक्टर के नहीं होने का एसएसआई ने उठाया फायदा…

सीओ सिटी की जांच में सामने आया कि जिस दिन यह घटना हुई उसे दिन इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह छुट्टी पर थे। थाने की जिम्मेदारी एसएसआई अभिलाष प्रधान पर थी। पूरे प्रकरण में अभिलाष प्रधान ने भी लापरवाही बरती। उनकी शह पर ही पीड़ित किसान को थाने में नियम विरुद्ध बैठाया गया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।

एसएसआई डिडौली को अतरासी की जिम्मेदारी सौंपी…

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने पांच दरागाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। डिडौली कोतवाली के एसएसआई लवलीश कुमार को अतरासी चौकी जिम्मेदारी सौंपी है। मंडी धनौरा के एसएसआई संदीप कुमार को अमरोहा नगर भूड़ चौकी प्रभारी बनाया है।
भूड़ चौकी प्रभारी रवि कुमार को डायल 112 भेजा गया है।

इसके अलावा बछरायूं थाने के एसएसआई संदीप पंवार को हसनपुर कस्बा चौकी प्रभारी बनाया है। वहीं, हसनपुर कस्बा चौकी प्रभारी संदीप मलिक को थाना साइबर क्राइम भेजा है। वह जमीन 34 बीघा है। इस जमीन के वर्ष 2021 से 2023 तक तीन बैनामे हुए हैं। कब्जा उसी का है। जब से जमीन का बैनामा कराया है तब से उसे खाली करने को कहते हैं। लेकिन, वह महिलाओं को आगे कर देते हैं और जमीन खाली नहीं करते, जो भी आरोप लगाए हैं वह गलत हैं।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का विरोध, कोरबा के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि     |     प्रतापगढ़; खरीदने आए सोने की कील उड़ा ले गया 4 लाख का लॉकेट, चोरी करते टप्पेबाज का वीडियो CCTV में हुआ कैद     |     बकाया वसूली करने गई ऊर्जा निगम की टीम को दबंगों ने पीटा     |     फेसबुक पर दोस्ती मोहब्बत में बदली; कश्मीर से 1300 किमी कार चलाकर रायबरेली पहुंची MBBS प्रेमिका, प्रेमी से किया निकाह      |     इंस्टाग्राम पर सेना की वर्दी में रील डालकर युवतियों को फंसाता, फिर करता था ठगी, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     अवैध निर्माणों को ढहाने के वर्षों पहले जारी आदेश पर अब तक अमल क्यों नहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लखनऊ नगर-निगम से मांगा जवाब     |     HMPV वायरस ने अब महाराष्ट्र में दी दस्तक, मुंबई समेत दो जिलों में मिले तीन मरीज, सरकार ने जारी की एडवाइजरी     |     भीषण सड़क हादसा; छात्रों से भरा वाहन पलटा, तीन बच्चों समेत चार लोगों की हुई मौत     |     यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे में आपस में भिड़े तीन कैंटर, 3 ड्राइवरों की दर्दनाक हुई मौत     |     नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर पूर्व प्रधान महिला को मारी गोली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000