कलेक्ट्रेट कोषागार की महिला कर्मी को 12 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने रंगे हाथो पकड़ा
लखनऊ। एंटी करप्शन की टीम ने कलेक्ट्रेट में शनिवार को कलेक्ट्रेट कोषागार की सहायक कोषाधिकारी लेखाकार को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने पेंशन सत्यापन के लिए रिश्वत मांगी थी। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सौरभ श्रीवास्तव ने एंटी करप्शन के लखनऊ सेक्टर के पुलिस अधीक्षक से कलक्ट्रेट कोषागार में तैनात सहायक कोषाधिकारी लेखाकार चन्द्रमाला की शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि वह पेंशन सत्यापन के लिए रिश्वत मांग रही हैं।
सौरभ ने बताया था कि उसके बाबा हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव पुलिस में अधिकारी पद से सेवानिवृत्त था। पिछले वर्ष 10 मई को उनकी मृत्यु हो गई थी। सौरभ ने बताया कि पिता विकलांग हैं और वह बाबा की पेंशन पर आश्रित हैं। बाबा की मृत्यु के बाद पारिवारिक पेंशन लखनऊ कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार से मिलनी थी। इसकी स्वीकृति सहायक कोषाधिकारी लेखाकार चन्द्रमाला को करनी थी। आवेदन पर उन्होंने पेंशन स्वीकृत कर दी थी लेकिन रुपये की मांग की थी। सौरभ ने बताया कि पिता का स्वतंत्र रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस हैल्थ कार्ड भी बनना था।
इसका ऑनलाइन आवेदन 15 मई को किया गया। हेल्थ कार्ड स्वीकृति करने के लिए सहायक लेखाकार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पिछला पेंशन का बकाया 12 हजार रुपये दो। न देने की सूरत में एप्लीकेशन निरस्त करने की बात कही। बोला, जो भी मेडिकल बिल आएगा उसे निरस्त कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने गोपनीय जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। ट्रैप टीम ने सहायक लेखाकार चन्द्रमाला को सौरभ श्रीवास्तव से 12 हजार रुपये रिश्वत लेने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन के लखनऊ सेक्टर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।