Aonla_Lok_Sabha_Election_2024: आंवला लोकसभा सीट पर 57.08 फीसदी वोट डाले गए, साल-2019 की तुलना में मतदान प्रतिशत में आई 1.89 फीसदी की कमी
आंवला लोकसभा सीट की अपनी अलग ही पहचान है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को जिले की दो संसदीय सीटों बरेली और आंवला में मतदान हुआ। आंवला लोकसभा क्षेत्र के नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए 18 लाख लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। आंवला लोकसभा सीट की तीन विधानसभा बरेली जिले में हैं, बाकी की दो विधानसभा शेखूपुर और दातागंज बदायूं जिले में हैं। आंवला लोकसभा सीट के फरीदपुर, दातागंज और शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन फीसदी वोट कम पड़े हैं। आंवला और फरीदपुर विधानसभा क्षेत्रों में भी पिछले चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ है।
अब तक प्रदेश की 26 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं, तीसरे चरण में यूपी में 57 फीसदी से अधिक डाले गए, वोट
आंवला लोकसभा सीट पर इस बार 57.08 फीसदी वोट डाले गए। जबकि साल- 2019 की तुलना में इस बार कम वोट पड़े। मतदान प्रतिशत में 1.89 फीसदी की कमी आई है। लोकसभा चुनाव- 2019 का मतदान तीसरे चरण में सम्पन्न हुआ और इस बार आंवला सीट पर 58.97 फीसदी वोट पड़े थे। तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों में आगरा में सबसे कम वोट पड़े। आंवला सीट पर बीजेपी की ओर से धर्मेंद्र कश्यप और इंडिया गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान से नीरज मौर्य एवं बसपा आबिद को चुनाव मैदान में उतारा है।
आंवला लोकसभा सीट पर चुनावीं मैदान में नौ प्रत्याशी ठोक रहे हैं, ताल
साल- 2019 के चुनाव में आंवला संसदीय सीट पर बीजेपी ने अपने सीटिंग सांसद धर्मेंद्र कश्यप को फिर से मौका दिया और मैदान में उतारा। धर्मेंद्र कश्यप के सामने चुनाव में सपा और बसपा की साझी उम्मीदवार रुचि वीरा खड़ी थी। धर्मेंद्र कश्यप ने 50 फीसदी से अधिक वोट यानी 5 लख, 37 हजार, 675 वोट हासिल की, जबकि रुचि वीरा के खाते में 4 लाख, 23 हजार, 932 वोट आए। कांग्रेस के कुंवर सर्वराज सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे। धर्मेंद्र कश्यप ने आसान मुकाबले में रुचि को 1 लाख, 13 हजार, 743 मतों के अंतर से हरा दिया।