Bareilly: रिश्वतखोरी पर एसएसपी अनुराग आर्य की बड़ी कार्रवाई, फरीदपुर में थाने की दीवार कूदकर भागा इंस्पेक्टर, बिस्तर पर मिला नोटों का ढेर

सार..

बरेली जिले के फरीदपुर में एक इंस्पेक्टर रिश्वत के 9 लाख रुपए अपने बिस्तर पर छोड़कर थाने की दीवार कूदकर फरार हो गया। आरोप है कि उसने अफीम तस्कारों को छोड़ने के लिए 7 लाख रुपए रिश्वत ली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।

बरेली। झुमका नगरी बरेली में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। एसएसपी अनुराग आर्य, लगातार लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। पिछले दो महीने के अन्दर दर्जनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सस्पेंशन की कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी कई पुलिस वालों के चाल-चलन में कोई बदलाव नहीं हुआ। अब फरीदपुर थाने के रिश्वतखोर इंस्पेक्टर ने 7 लाख रुपये की रिश्वत लेकर स्मैक के दो आरोपियों को थाने से छोड़ दिया। जानकारी लगने पर एसपी दक्षिण मानुष पारीख थाने पहुंचे।

जिस थाने में थे इंस्पेक्टर, वहीं के बने मुल्जिम, इंस्पेक्टर बेड पर मिले रिश्वत के 9 लाख रूपये…

एसपी को देखकर इंस्पेक्टर थाने की दीवार फांदकर हो गया, फरार

एसपी ने रिश्वतखोर इंस्पेक्टर के कमरे का ताला तोड़कर करीब 10 लाख रुपये का कैश बरामद किया है। सीओ फरीदपुर की ओर से कोतवाली में इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने भ्रष्टाचार के आरोपी इंस्पेक्टर रामसेवक को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमें गठित की गई हैं। आरोपी इंस्पेक्टर एक भाजपा विधायक का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है।

फरीदपुर के रिश्वतखोर इंस्पेक्टर राम सेवक पर आरोप है कि उन्होंने ग्राम नवदिया अशोक निवासी आलम पुत्र मोहम्मद इस्लाम, नियाज व नियाज अहमद पुत्र शेर मोहम्मद स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। लेकिन उन्होंने कार्रवाई के बजाय उससे डील शुरू कर दी और तस्कर ने बचने के लिए उन्हें करीब सात लाख रुपये की रिश्वत पेश कर दी। मोटा माल मिलने के बाद इंस्पेक्टर ने कार्रवाई का इरादा छोड़कर तस्कर को थाने से छोड़ दिया। इस सौदेबाजी की खबर किसी ने एसपी दक्षिणी मानुष पारीख को दे दी।

बुरे काम का बुरा नतीजा, क्यों भाई चाचा, हाँ भतीजा…

एसएसपी अनुराग आर्य की चर्चा में रहती है, कार्यशैली 

वह पुलिस फोर्स के साथ फरीदपुर थाने पहुंच गए। जहां उन्हें देखकर रिश्वतखोर इंस्पेक्टर दीवार कूद भाग गया। एसपी ने कमरे का ताला तुड़वाकर तलाशी ली, जहां 10 लाख रुपये का कैश बरामद किया गया है। एसपी दक्षिणी मानुष पारीख ने बताया कि इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया है। विवेचना में और जो नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जायेगी। उधर पुलिस ने फौरन ही उस तस्कर को भी पकड़ लिया, जिसे इंस्पेक्टर ने रिश्वत लेकर थाने से छोड़ा था।

जब इस बात की भनक बरेली एसएसपी अनुराग आर्य को लगी, तो उन्होंने एसपी साउथ मानुष पारीक और सीओ फरीदपुर गौरव सिंह को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर रामसेवक दीवार फांदकर फरार हो गया। अधिकारियों ने कमरे को सील कर दिया है और आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। छापे के दौरान अधिकारियों ने इंस्पेक्टर रामसेवक के कमरे से लगभग दस लाख रुपये बरामद किए। इसमें से एक थैले में सात लाख रुपये और बाकी दूसरे थैले में मिले। इसके अलावा इंस्पेक्टर का सीयूजी और पर्सनल मोबाइल भी कमरे से मिला है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     रोटी और जूस के बाद अब मसाज में थूकने का मामला,  पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार     |     घूमने की बात कहकर घर से निकले तीन दोस्तों की नदी में डूबकर हुई मौत     |     घर में घुसकर शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, अस्पताल ले जाते समय मौत     |     प्रतापगढ़ कुंडा में सांड से टकराई बाइक, इलाज के दौरान किसान की हुई मौत     |     अंतिम संस्कार के लिए जा रहे परिवार के साथ हुआ भयानक हादसा, 5 की मौत, 2 की हालत गंभीर     |     भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, 3 लोगों की हुई मौत     |     डबल मर्डर हत्याकांड में आरोपी के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या     |     जिस पिता ने कंधे पर बैठाकर दुनिया दिखाई, बेटे ने उसी की ईट से कूचकर कर दी हत्या, बचाने दौड़ी बहन को भी किया घायल     |     प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखने पर पत्नी की बटखरे से हत्या की, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सैफुल्लाह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या, रामपुर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हमले में पाक आतंकी सैफुल्लाह का था हाथ,भेजे थे पीओके से आतंकी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000