गाजीपुर में पकड़ी गई हेरोइन की बड़ी खेप, 2.43 करोड़ रुपये के माल समेत तस्कर को किया गिरफ्तार
गाजीपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की गाजीपुर इकाई ने एक हेरोइन तस्कर को पकड़ा है। गिरफ्तार तस्कर में कब्जे से 1.215 किलो ग्राम हेरोइन (नशीला पाउडर) जब्त किया गया है। जब्त हेरोइन की कीमत 2.43 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने पदार्थ का तस्कर को चिह्नित गिरफ्तार किया है। तस्कर का नाम प्यारे लाल सुमन है। वह ग्राम सोनवर्षा गठिया थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर का मूल निवासी है।
जानकारी के मुताबिक युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है। 20 अक्टूबर को करीब 23.55 बजे शरीफ पुल सैदपुर से एएनटीएफ गाजीपुर टीम ने तस्कर को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से करीब 1.215 किलो ग्राम हेरोईन (भूरा रंग का नशीला पाउडर) को जब्त किया गया। जब्त हेरोइन की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.43 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी के पास से एक एंड्राइड मोबाइल फोन, एक टैबलेट, 5 ATM कार्ड के साथ ही हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल के अलावा कुछ अन्य डॉक्यूमेंट और कैश बरामद हुआ है।
तस्कर को पुलिस ने भेजा जेल…
पकड़े गए अभियुक्त ने पुछताछ करने पर बताया कि वह हेरोईन बिहार के किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। इस हेरोइन को वह छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदो जैसे वाराणसी, मिर्जापुर जौनपुर और अन्य जिलों में छोटे-छोटे मादक पदार्थ तस्करो के माध्यम से बिक्री करने की योजना बनाई थी। इससे उसे अच्छी खासी रकम मिल जाती है। फिलहाल पुलिस ने उचित कानूनी कार्रवाई करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। पुलिस आगे भी मामले की जांच कर रही है।