Bijnor Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा क्षेत्र की गुणा गणित
वर्ष-2019 के लोकसभा चुनाव में बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल 16 लाख, 64 हजार 125 मतदाता थे, जिन्होंने BSP प्रत्याशी मलूक नागर को 5 लाख 61 हजार 45 वोट देकर जिताया था। उधर, BJP उम्मीदवार राजा भारतेंद्र सिंह को 4 लाख, 91 हजार 104 वोट हासिल हो सके थे और उन्हें 69 हजार 941 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।
RLD उम्मीदवार चन्दन सिंह विधायक हैं तो सपा उम्मीदवार दीपक सैनी विधायक पुत्र और बसपा उम्वमीदार बिजेंद्र सिंह कई कालेजों का है, मालिक
Bijnor Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में मतदान होना है। कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का संयुक्त प्रत्याशी दीपक सैनी हैं तो बसपा का प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह हैं और भाजपा एवं राष्ट्रीय लोकदल का संयुक्त प्रत्याशी चन्दन चौहान है। इन्ही तीनों में चुनावी संघर्ष है। रालोद उम्मीदवार की बात करें तो चन्दन चौहान तो वह रालोद से मीरापुर विधानसभा से वर्तमान में विधायक हैं।
सपा उम्मीदवार दीपक सैनी जो नूरपुर विधानसभा के सपा विधायक राम अवतार सैनी के पुत्र हैं। बसपा ने बिजेंद्र सिंह जो जाट विरादरी से हैं और मेरठ जनपद के बड़े ब्यवसायी हैं। मजेदार बात यह है कि बिजेंद्र सिंह पहले राष्ट्रीय लोकदल में रहकर बिजनौर से लोकसभा प्रत्याशी बनना चाहते थे, परन्तु बाद में वह बसपा में शामिल हुए और बिजनौर के प्रत्याशी बने।
आईये जाने उत्तर भारत के सबसे अहम और ‘हिन्दी बेल्ट की जान’ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से एक है, बिजनौर संसदीय सीट
देश में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में, यानी लोकसभा चुनाव- 2019 में इस सीट पर कुल 16 लाख, 64 हजार, 125 मतदाता थे। उस चुनाव में BSP प्रत्याशी मलूक नागर को जीत हासिल हुई थी और उन्हें 5 लाख 61 हजार 45 वोट हासिल हुए थे। इस चुनाव में मलूक नागर को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 33.71 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था, जबकि इस सीट पर डाले गए वोटों में से 50.91 प्रतिशत उन्हें दिए गए थे।
साल- 2019 के चुनाव में BSP प्रत्याशी मलूक नागर को हुई थी, जीत
लोकसभा चुनाव- 2019 में बुआ और बबुआ यानि समाजवादी पार्टी और बसपा का गठबंधन पश्चिमी उत्त्तर प्रदेश की कई सीटों पर असर किया और भाजपा उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा। यदि सपा और बसपा का गठबंधन न हुआ होता तो यह सीट भाजपा उम्मीदवार की झोली में ही जाती। दौरान इस सीट पर BJP प्रत्याशी राजा भारतेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 4 लाख, 91 हजार, 104 वोट मिले थे, जो संसदीय सीट के कुल मतदाताओं में से 29.51 प्रतिशत का समर्थन था और उन्हें कुल डाले गए वोटों में से 44.57 प्रतिशत वोट मिले थे। इस सीट पर आम चुनाव- 2019 में जीत का अंतर 69 हजार, 941 रहा।
साल-2014 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी कुंवर भारतेंद्र को मिली थी, जीत
इससे पहले बिजनौर लोकसभा सीट पर वर्ष- 2014 में हुए आम चुनाव के दौरान 15 लाख 62 हजार, 81 मतदाता दर्ज थे। उस चुनाव में BJP पार्टी के प्रत्याशी कुंवर भारतेंद्र ने कुल 4 लाख, 86 हजार, 913 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। उन्हें लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 31.17 प्रतिशत ने समर्थन दिया था और उन्हें उस चुनाव में डाले गए वोटों में से 45.92 प्रतिशत वोट मिले थे। उधर, दूसरे स्थान पर SP पार्टी के उम्मीदवार शाहनवाज राणा रहे, जिन्हें 2 लाख, 81 हजार, 139 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, जो लोकसभा सीट के कुल वोटरों का 18 प्रतिशत था और कुल वोटों का 26.51 प्रतिशत रहा था। लोकसभा चुनाव- 2014 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 2 लाख 5 हजार, 774 रहा।
साल-2009 के चुनाव में RLD उम्मीदवार संजय सिंह चौहान को मिली थी, जीत
उत्तर प्रदेश राज्य की बिजनौर संसदीय सीट पर वर्ष- 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 12 लाख, 87 हजार, 070 मतदाता मौजूद थे, जिनमें से RLD उम्मीदवार संजय सिंह चौहान ने 2 लाख, 44 हजार, 587 वोट पाकर जीत हासिल की थी। संजय सिंह चौहान को लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 19 प्रतिशत वोटरों का समर्थन हासिल हुआ था, जबकि चुनाव में डाले गए वोटों में से 34.57 प्रतिशत वोट उन्हें मिले थे। दूसरी तरफ, उस चुनाव में दूसरे स्थान पर BSP पार्टी के उम्मीदवार शाहिद सिद्दीकी रहे थे, जिन्हें 2 लाख 16 हजार, 157 मतदाताओं का साथ मिल सका था। यह लोकसभा सीट के कुल वोटरों का 16.79 प्रतिशत था और कुल वोटों का 30.55 प्रतिशत था। लोकसभा चुनाव- 2009 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 2 लाख, 8 हजार, 430 रहा।
साल-2004 के चुनाव में RLD उम्मीदवार मुंशीराम को मिली थी, जीत
बिजनौर संसदीय सीट पर वर्ष- 2004 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान मुंशीराम राष्ट्रीय लोक दल 3 लाख, 1 हजार, 599 मत मिले और वह चुनाव में विजयी हुए थे। वहीं घनश्याम चंद्र खरवार बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को 2 लाख, 21 हजार 424 मत मिले थे और वह दूसरे स्थान पर रहे। लोकसभा चुनाव- 2004 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 80 हजार, 175 रहा।