ओवरटेक करते समय सेना के ट्रक से टकराई बाइक युवक की हुई मौत

लखनऊ प्रयागराज एनएच हाईवे पर खैरानी गांव के पास इसिया गांव निवासी जयप्रकाश शुक्ला (26) की बाइक प्रयागराज से लखनऊ कैंट जा रहे सेना के ट्रक से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा सेना के ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तथा ट्रक को कोतवाली पहुंचाया। वहीं ट्रक पर सवार 20 सैनिकों को लखनऊ कैंट से आए वाहनों से भेजा गया। ट्रक में गोला बारूद मौजूद है। इसे खाली कराने को लेकर उच्चाधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है।

बृहस्पतिवार सुबह जय प्रकाश शुक्ला पुत्र पवन कुमार बाइक से हरचंदपुर अपनी दुकान गया था। दोपहर में वह बाइक से घर इसिया गांव लौट रहा था। खैरानी गांव के पास युवक ने सेना के ट्रक को ओवरटेक किया। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक ट्रक के अगले पहिये से टकरा गई जिससे युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक ने वाहन रोका और राहगीरों की मदद से घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर गणनायक पांडे ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पुलिस मौके पर गई और ट्रक में मौजूद सेना के अधिकारी से घटना के बाबत जानकारी ली और ट्रक को कोतवाली भिजवाया।

कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। ट्रक में हथियार हैं, इसे लेकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है। लखनऊ कैंट से सेना के आए अधिकारियों के साथ ट्रक में सवार जवान चले गए। बताया कि जांच के लिए ट्रक को खाली कराना जरूरी है। इसमें सेना का गोला बारूद भी है। उच्चाधिकारी इसे लेकर सेना के अधिकारियों से बात कर रहे हैं।

परिवार को मिला कभी ना भूलने वाला दर्द…

युवक जयप्रकाश ने हरचंदपुर कस्बे में 99 मार्ट की दुकान खोल रखी थी। युवक का विवाह बीते 13 फरवरी 2024 को बन्नावां गांव के रहने वाले रवि शंकर की बेटी नैना के साथ हुआ था। विवाह के एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए और नैना ने अपना पति खो दिया। घटना ने परिवार को कभी न भूलने वाला दर्द दे दिया है। युवक की मौत से मां सरिता, पिता पवन कुमार, छोटा भाई गृह प्रकाश रो-रोकर बेहाल रहे।

पति के शव से लिपट कर रो पड़ी नैना…

बछरावां। हादसे में युवक की मौत होने की खबर जैसे ही घर पहुंची पत्नी नैना नंगे पांव सीएचसी परिसर पहुंची जहां पति को शांत पड़े देख चीखते चिल्लाते हुए फफक कर रोने लगी। शव को पकड़कर कुछ तो बोलो की बात कहकर वह बेहोश हो गई। अन्य रिश्तेदारों ने शांत करने का प्रयास किया लेकिन पति खोने का दर्द वह सहन नहीं कर पा रही थी। नैना पति को वापस लाने की हर किसी से मांग कर रही थी। उसके आंसुओं को देख हर किसी की आंख नम हो गई।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     युवक की चाकू मारकर हत्या, दो नाबालिग को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     प्रतापगढ़ विधायक के खास जानलेवा हमले के दो आरोपियों को अदालत ने भेजा जेल     |     योगी के मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन से ठगी करने वाले पूर्व विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी की तलाश जारी     |     ओवरटेक करते समय सेना के ट्रक से टकराई बाइक युवक की हुई मौत     |     विजिलेंस छापे के बाद सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से ज्यादा नकद रुपया बरामद होने के बाद डीईओ रजनीकांत प्रवीण को किया निलंबित     |     पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर जेब में रख दिए शक्तिवर्धक कैप्सूल के 8 रैपर, फिर पुलिस से बोली- ओवरडोज से हो गई मौत, ऐसे खुला राज     |     चचेरे भाई ने अपनी दो मासूम बहनों की गला रेतकर की हत्‍या, चाचा-चाची पर भी क‍िया हमला     |     जलगांव ट्रेन हादसा; रेलवे लाइन पर पड़े कपड़े और पत्थरों में मां को तलाशता दिखा दुख में डूबा बेटा     |     पति ने की हैवानियत की सभी हदें पार, पत्नी की लाश के किए टुकड़े, हड्डी-मांस किए अलग, फिर कुकर में उबालकर झील में ले जाकर फेंका     |     कुत्ते को बचाने में ट्रक में घुसी कार; तीन दोस्तों की मौत, सगाई समारोह से लौट रहे थे युवक     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000