मृतक युवक की (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशप्रयागराज ओवरटेक करते समय सेना के ट्रक से टकराई बाइक युवक की हुई मौत By Mahfooz Khan Last updated Jan 23, 2025 122 लखनऊ प्रयागराज एनएच हाईवे पर खैरानी गांव के पास इसिया गांव निवासी जयप्रकाश शुक्ला (26) की बाइक प्रयागराज से लखनऊ कैंट जा रहे सेना के ट्रक से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा सेना के ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तथा ट्रक को कोतवाली पहुंचाया। वहीं ट्रक पर सवार 20 सैनिकों को लखनऊ कैंट से आए वाहनों से भेजा गया। ट्रक में गोला बारूद मौजूद है। इसे खाली कराने को लेकर उच्चाधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है। बृहस्पतिवार सुबह जय प्रकाश शुक्ला पुत्र पवन कुमार बाइक से हरचंदपुर अपनी दुकान गया था। दोपहर में वह बाइक से घर इसिया गांव लौट रहा था। खैरानी गांव के पास युवक ने सेना के ट्रक को ओवरटेक किया। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक ट्रक के अगले पहिये से टकरा गई जिससे युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक ने वाहन रोका और राहगीरों की मदद से घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर गणनायक पांडे ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पुलिस मौके पर गई और ट्रक में मौजूद सेना के अधिकारी से घटना के बाबत जानकारी ली और ट्रक को कोतवाली भिजवाया। कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। ट्रक में हथियार हैं, इसे लेकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है। लखनऊ कैंट से सेना के आए अधिकारियों के साथ ट्रक में सवार जवान चले गए। बताया कि जांच के लिए ट्रक को खाली कराना जरूरी है। इसमें सेना का गोला बारूद भी है। उच्चाधिकारी इसे लेकर सेना के अधिकारियों से बात कर रहे हैं। परिवार को मिला कभी ना भूलने वाला दर्द… युवक जयप्रकाश ने हरचंदपुर कस्बे में 99 मार्ट की दुकान खोल रखी थी। युवक का विवाह बीते 13 फरवरी 2024 को बन्नावां गांव के रहने वाले रवि शंकर की बेटी नैना के साथ हुआ था। विवाह के एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए और नैना ने अपना पति खो दिया। घटना ने परिवार को कभी न भूलने वाला दर्द दे दिया है। युवक की मौत से मां सरिता, पिता पवन कुमार, छोटा भाई गृह प्रकाश रो-रोकर बेहाल रहे। पति के शव से लिपट कर रो पड़ी नैना… बछरावां। हादसे में युवक की मौत होने की खबर जैसे ही घर पहुंची पत्नी नैना नंगे पांव सीएचसी परिसर पहुंची जहां पति को शांत पड़े देख चीखते चिल्लाते हुए फफक कर रोने लगी। शव को पकड़कर कुछ तो बोलो की बात कहकर वह बेहोश हो गई। अन्य रिश्तेदारों ने शांत करने का प्रयास किया लेकिन पति खोने का दर्द वह सहन नहीं कर पा रही थी। नैना पति को वापस लाने की हर किसी से मांग कर रही थी। उसके आंसुओं को देख हर किसी की आंख नम हो गई। दुर्घटना 122 Share