बाइक सवार बदमाशो ने सराफा की दुकान से ढाई लाख रुपये के जेवर ले उड़े
सैदपुर। नगर स्थित मुख्य बाजार में सराफा की दुकान से शुक्रवार की दोपहर उच्चकों ने करीब ढाई लाख रुपये के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। उच्चकों के जाने के बाद इसका पता चलने पर सराफा व्यापारी ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। वार्ड 12 निवासी संजय सेठ की सराफा की दुकान मुख्य बाजार में है। दोपहर में उनका बेटा सूरज दुकान पर बैठा था। इस बीच एक युवक लॉकेट लेने आया। युवक को लॉकेट दिखाने के लिए सूरज ने आलमारी से जेवर से भरा डिब्बा निकाला, डिब्बे को बगल में रखकर वह युवक को लॉकेट दिखाने लगा। लॉकेट देखने के दौरान युवक ने खुले डिब्बे में रखा जेवर से भरा छोटा थैला युवक ने निकालकर अपने जेब में रख लिया और सूरज को इसकी भनक तक नहीं लगी।
सूरज से लाकेट लेकर उसका 2454 रुपये मूल्य देकर उच्चका बाइक लेकर आए अपने साथी की बाइक पर बैठकर भाग निकला। उच्चके के जाने के बाद सूरज को जेवर गायब होने के पता चला तो उसने अपने पिता को बुलाया। जेवर गायब होने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। बाजार में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाला जाने लगा, बाइक से जाते उच्चके दिखाई पड़े, लेकिन बाइक का नंबर और उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। भुक्तभोगी के मुताबिक उच्चके सोने का सुई धागा, लाकेट, बाली आदि उठा ले गए हैं जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। इस संबंध में कोतवाल तेजबहादुर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई।