प्रयागराज महाकुंभ में सपा संरक्षक मुलायम सिंह की लगी मूर्ति, बीजेपी और साधु-संतों ने जताई नाराजगी

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी सोमवार से होने जा रही है। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई गई है। इसको लेकर महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने में योगी सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। वहीं प्रयागराज महाकुंभ में सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाई गई है। यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का किया अनावरण है।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 16 में स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में लगाई गई है। करीब 3 फीट ऊंची नेताजी की मूर्ति को कांसे से तैयार किया गया है। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने रक्षामंत्री और कई बार सीएम रहते कई ऐसे निर्णय लिए हैं जो मील के पत्थर साबित हुए है। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यक सहित महिलाओं, किसानों और नौजवानों के हित में उन्होंने आजीवन संघर्ष किया है। वहीं सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि नेता जी उनके लिए भगवान से समान है, इसलिए उनकी मूर्ति कुंभ में लगाई गई है।

संस्था के अध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि शिविर में श्रद्धालुओं के खाने और ठहरने की व्यवस्था भी रहेगी। कार्यक्रम में साधु-संतों और जरूरतमंदों को कंबल बांटा गया है। दूसरी तरफ उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि राम भक्तों की आस्था के मेले में राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वालों पर गोलियां चलवाने वाले की मूर्ति लगाना पूरी तरह से गलत है।

इतना ही नहीं, साधु-संतों ने भी नाराजगी जताई है। संत महात्माओं का कहना है कि जिस जगह देवी देवताओं की मूर्ति लगती हैं, मूर्तियों की पूजा की जाती है। वहां किसी राजनेता की मूर्ति लगाया जाना पूरी तरह से उनका अपमान है, इसका जमकर विरोध करेंगे।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     औरंगाबाद में बस नहीं रोका तो कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या, दो गांवों के बीच तनाव     |     मायके में युवती ने हाथ की नश काटकर खाया जहर हुई मौत     |     22.41 लाख रुपए की गांजा तस्करी करते एक अंतर्राज्यीय तस्कर इनोवा के साथ गिरफ्तार     |     CGPSC भर्ती घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, एसके गोयल के बेटे-बहु सहित 3 को किया गिरफ्तार     |     प्रयागराज महाकुंभ में सपा संरक्षक मुलायम सिंह की लगी मूर्ति, बीजेपी और साधु-संतों ने जताई नाराजगी     |     प्रिंसिपल को लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़ में दोनों को लगी गोली     |     गाजियाबाद और NCR की मीट फैक्ट्रियों में फर्जी डॉक्‍यूमेंट्स पर रखे जा रहे थे सिक्यॉरिटी गार्ड, 4 कश्‍मीरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     गाजीपुर में एक साथ जलीं तीन चिताएं, किसी मां का इकलौता सहारा गया तो किसी के मासूम बच्चे रह गए अनाथ     |     प्रतापगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश शमशाद को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार     |     गैंगस्टर की 15 लाख की संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त: एक आलीशान मकान भी शामिल, डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000