सीजफायर पर BJP नेता मनोज तिवारी का बड़ा बयान, बोले- ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान पर नहीं बल्कि आतंकवादियों के खिलाफ किया
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) को सीजफायर पर सहमति बन गई। इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता है। हमारा देश तेजी से तरक्की कर रहा है हम शांति चाहते हैं। मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के नागरिकों को नहीं सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया।
मनोज तिवारी ने एएनआई से बातचीत में कहा, ऑपरेशन सिंदूर हमने पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बल्कि आतंकवादियों के खिलाफ किया था और आंतकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलता रहेगा। सीजफायर को भारत ने माना लेकिन साथ में ये भी कहा कि हम अगले कुछ घंटे इंतजार करेंगे, क्योंकि दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। पाकिस्तान के साथ जो पिछले अनुभव रहे उसको देखते हुए उस पर विश्वास करना मुश्किल है।
मस्जिदों को नहीं बनाया निशाना…
उन्होंने आगे कहा, ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से जहां से अटैक किया गया भारतीय सेना ने वहीं हमला किया। हमने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया। पाकिस्तान की झूठी खबरें फैलाईं कि हमने मस्जिदों को निशाना बनाया लेकिन हमने ऐसा नहीं किया।
हम चाहते हैं शांति…
भारत ने ये भी स्पष्ट किया कि अगर अब एक भी आतंकवादी गतिविधि हुई तो इसे युद्ध का ऐलान समझी जाएगी। हम युद्ध नहीं चाहते। भारत दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम सबसे ऊपर पहुंचने के लिए अग्रसर हैं। हम तो शांति चाहते है।
सेना के पराक्रम को सलाम…
उन्होंने कहा, “एक समय तो ऐसा आया कि जब नागरिक विमान उड़ रहे थे और उसी दौरान पाकिस्तान ने अटैक की कोशिश की लेकिन फिर भी सेना ने जवाब नहीं दिया और नागरिक विमान पर कुछ नहीं किया। हम सेना के पराक्रम को सलाम करते हैं।