गाजियाबाद में भाजपा विधायक की प्रेस क्रॉन्फ्रेंस; अधिकारियों पर बरसे MLA, नंदकिशोर गुर्जर ने कह दी बड़ी बात
गाजियाबाद। किसी की गाय काटने की हिम्मत नहीं होती थी, आज हम दुखी हैं। हमारी सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गाय कट रही हैं। सारी गाय साफ कर दी गईं। ये अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं, इसका मतलब ये है। सब लूट मची है। चारों तरफ लूट मची है, मुख्यमंत्री तक बात पहुंचे, और इस सबके मुखिया चीफ सेक्रेटरी हैं। कमिश्नर चिल्लाकर कहते हैं कि चीफ सेक्रेटरी साहब बैठे हैं, ऐसे तीन सौ विधायक घूमते हैं। वो हमारी हत्या करा दें, इतनी ताकत हैं उनमें। मेरी हत्या कराने के लिए 25 पिस्टलें 9 एमएम की खरीदी जा चुकी हैं। यह बातें सत्ता पक्ष यानि भाजपा के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रेसवार्ता कर कहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से ठीक एक दिन पूर्व भाजपा विधायक को इस तरह का बयान चौंकाने वाला है।
बोले, भ्रष्टाचार प्रमाणित हुआ है…
लोनी विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने खुले मंच से कहा कि सीपी से हमारा कोई बैर नहीं है। चीफ सेक्रेटरी से हमारा बैर नहीं है, नहीं हम कभी मिले हैं न बात करते हैं। हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं तो जैसे शास्त्री जी ( पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री) ने कर्मचारी के 25 पैसे की गड़बड़ होने पर उन्होंने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने एसीपी कार्यालय में घूस लेते हैड कांस्टेबल के पकड़े जाने का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार प्रमाणित हुआ है।
मुख्यमंत्री की नहीं सुनते अधिकारी…
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि हम साथी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से मिले थे, उन्होंने पुलिस कमिश्नर को हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन कमिश्नर नहीं हटे। इसका मतलब तो यही हुआ कि अधिकारी मुख्यमंत्री की भी नहीं सुनते। विधायक बोले यूपी में जब कोई खिलाफ बोलता है तो कहा जाता है कि किसी बड़े नेता का हाथ है, लेकिन मेरा किसी से टच नहीं है। मैं अपनी बात कहता हूं और जनता की लड़ाई लड़ता हूं। हकीकत बयां करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अच्छे हैं, अपनी जुबान के पक्के भी हैं, लेकिन अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे।
अधिकारियों पर सपा से मिलीभगत का आरोप…
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि अधिकारी सपा और कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, लोकसभा चुनाव के दौरान भी यही हुआ। ऐसे बेईमान अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हमारी जमानत भी नहीं बचेगी, बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई तो 2027 में यूपी में भाजपा 350 सीटें जीतेगी।
अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया…
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में खींचतान चल रही है। भाजपा विधायक के कंधे पर बंदूक रखकर कोई भाजपाई निशाना साध रहा है। सत्ता की इस खींचतान में जनता पिस रही है। अधिकारी भी इस खींचतान में अपनी रोटियां सेंक रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार की कमाई पर एकाधिकार जमाने की लड़ाई है। सपा के हैंडल पर एमएलए नंदकिशोर गुर्जर का वीडियो भी शेयर किया गया है।