सीमा-सचिन के घर में घुसा संदिग्ध युवक,पकड़े जाने पर किया काला जादू वाला दावा
ग्रेटर नोएडा। सचिन मीणा और पाकिस्तानी सीमा हैदर के रबूपुरा घर में शनिवार की शाम एक संदिग्ध युवक जबरन घुस गया।लोगों ने किसी तरह उसे पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। युवक का दावा है कि उस पर काला जादू किया गया है, जिसकी वजह से वह खुद-ब-खुद खिंचता चला आया।
सीमा हैदर के घर में एक संदिग्ध युवक के घुसने की सूचना मिलने पर रबूपुरा पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गुजरात के सुरेंद्र नगर निवासी तेजस झानी के रूप में हुई है। युवक ने पुलिस को बताया कि सीमा और सचिन ने उसके फोटो पर काला जादू कर दिया है। जादू के बाद से उसे सीमा और सचिन से प्यार हो गया, जिसकी वजह से बारह सौ किलोमीटर का सफर ट्रेन और बस से तय कर रबूपुरा पहुंचा है। युवक ने बताया कि सीमा के प्यार में उसकी मानसिक स्थिति भी खराब हो गई है। घटना के बाद से सचिन-सीमा हैदर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग तेज हो गई है। सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली है। सीमा हैदर पबजी वाले प्रेमी सचिन मीणा के लिए मई 2023 में कराची में अपने पहले पति गुलाम हैदर का घर छोड़कर चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई थी। जुलाई 2023 में इसका पता चलने के बाद सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया गया था।सीमा पर अवैध रूप से भारत में घुसने का करने का आरोप है, जबकि सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। कथित तौर पर दोनों 2019 में एक ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय संपर्क में आए थे। इस मामले का खुलासा होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। सीमा का दावा है कि सचिन से शादी के बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया है।
सीमा हैदर दो साल पहले धर्म परिवर्तन और सचिन मीणा से शादी करने के बाद ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में उसके साथ ही रह रही है। सीमा ने हाल ही में बीते 18 मार्च को एक बेटी को जन्म दिया है। सीमा के पहले पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से चार बच्चे हैं।