जीजा ने लोन लेकर कराया मर्डर; सामूहिक दुष्कर्म के बाद की साली की हत्या, ढक्कन से पेट्रोल डालकर जलाया शव
मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की गला दबाकर हत्या और शव जलाने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जीजा ने साली के खर्चे व पैसे मांगने से परेशान होकर अपने दो साथियों की मदद से साली की गला दबाकर हत्या की थी। हत्या करने के बाद शव को पेट्रोल से जला दिया था। इससे पहले तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म भी किया। मुख्य आरोपी जीजा ने 40 हजार रुपये बैंक से लिए थे और हत्या करने के बदले बतौर सुपारी में दोनों दोस्तों को तीस हजार रुपये दिए थे।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती 21 दिसंबर को लापता हो गई थी। दो दिन बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 31 जनवरी को परिजनों ने अपने ही दामाद मेरठ के थाना मवाना के गांव कोल निवासी आशीष व उसके दो दोस्तों पर उनकी बेटी को ले जाने की जानकारी दी।
तब आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर सरधना के जंगल में नानू नहर के पास बांस के पेड़ों के बीच से कंकाल बरामद कराया। पुलिस की तीन टीम उनकी तलाश कर रही है। बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र व उनकी टीम ने आरोपी को बडकता पुलिया से गिरफ्तार कर चालान किया है।
तीनों योजना बनाकर युवती के गांव में गए और उसे घुमाने के बहाने अपने साथ ले गए। आशीष व युवती एक साथ स्कूटी पर व दोनों अन्य आरोपी अपने अलग वाहन पर चले। सरधना नानू नहर पटरी के किनारे बांस के घने पेड़ों के बीच जाकर तीनों ने पहले तो सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर शव को पेट्रोल डाल कर जला दिया और शव पत्तों में छिपा दिया।
जो सामान पत्नी के लिए लाता, वही साली मांगती थी…
ढक्कन से डाला पेट्रोल…
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद शव नष्ट करने के लिए उसे जलाया जाना था। ऐसे में पत्तों व पेड़ों में आग न लगे, इसलिए साथ लाए एक लीटर पेट्रोल को बोतल के ढक्कन से शरीर पर डाल कर धीरे-धीरे जलाते रहे।