बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी का हमला, कहा-अरुण गोविल नौटंकी वाले राम हैं
मेरठ। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद नेताओं के बीच जुबानी युद्ध शुरू हो गया है। बुधवार को मेरठ-हापुड़ लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवव्रत त्यागी ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान देवव्रत त्यागी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का प्रत्याशी नौटंकी के राम है। भगवान राम से अरुण गोविल का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कुछ फिल्मों में जरूर काम किया है। इसीलिए प्रभु श्री राम से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
देवव्रत त्यागी ने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि दलित-मुस्लिम समीकरण ही उन्हें लोकसभा तक पहुंचायेगा। मेरठ-हापुड़ लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी ने देवव्रत त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा है। देवव्रत त्यागी ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद देवव्रत त्यागी ने कहा कि उनका किसी से भी मुकाबला नहीं है। सब अपना काम कर रहे हैं और बसपा बिल्कुल साइलेंट तरीके से चुनाव जीतती है।देवव्रत ने कहा कि मायावती खुद चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगी। जल्द ही मेरठ की क्रांति धरा में मायावती रैली करके चुनाव प्रचार करेंगी।