बुआ ने दी गाली तो भतीजे ने टांगी से ताबड़तोड़ वार कर उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतापपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में 26 फरवरी को एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। दरअसल मृतका की मानसिक स्थिति कमजोर थी, उसके गाली-गलौज करने से नाराज भतीजे ने टांगी से हमला कर हत्या कर दी थी।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
मामले (Murder news) में पुलिस ने आरोपी सुखसागर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त टांगी व लकड़ी जब्त कर लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज केरकेट्टा, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, राजेश तिवारी व विरेन्द्र कुजूर सक्रिय रहे।