Budaun_lok_sabha_seat: लोकसभा चुनाव-2024 में बदायूं सीट पर 54.05 फीसदी ही मतदान हुए, जबकि साल-2019 में मतदात प्रतिशत 57.17 रहा
बदायूं लोकसभा सीट पर भाजपा के दुर्विजय सिंह और सपा के आदित्य यादव में सीधी टक्कर है। अनुसूचित जाति बहुल बूथों पर बसपा के मुस्लिम खां खूब लड़े। मुस्लिम और दलित वोट बैंक में अगर बड़ा बिखराव नहीं हुआ तो नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव-2024 में बदायूं सीट पर 54.05 फीसदी ही मतदान हुए, जबकि साल-2019 में मतदात प्रतिशत 57.17 रहा। यानि 3 फीससी मतदान कम हुआ है। जबकि बदायूं लोकसभा सीट सपा की गढ़ मानी जाती है और शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य यादव को सांसद बनाने के लिए दिन रात एक किये थे। फिर भी वोटिंग प्रतिशत नहीं बढ़ा सके।
अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से इन तीन चरणों में जो सबसे बड़ी बात देखने को मिली, वो ये कि मतदान का प्रतिशत इन तीनों ही चरणों में साल- 2019 के मुक़ाबले कम ही रहा है। साल- 2019 में लगातार बढ़ते चरण के साथ मतदान का प्रतिशत गिरता गया था और इस बार भी कम ही है। साल- 2019 और साल- 2024 में अंतर ये है कि साल- 2019 में तीन चरण तक 302 सीटों पर मतदान हो चुका था, जबकि इस बार तीन चरण तक 282 सीटों पर ही वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग और सरकार द्वारा वोटरों को बूथ तक ले जाने वाले सारी ब्यवस्था ध्वस्त रही। मतदाता जागरूकता के नाम पर करोंड़ों रूपये खर्च किये जाते हैं, परन्तु नतीजा शून्य रहता है।