हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, नोटिस के तीन दिन बाद नगर निगम ने मकान को किया जमींदोज
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बीते दिनों एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें फावड़े और अन्य हथियारों से सरेआम एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। बिलासपुर में 14 फरवरी की रात सड़क पर मिट्टी, रेत, सीमेंट बिखराए जाने पर आपत्ति करने की वजह से विवाद हो गया। यह विवाद बिलासपुर के खमतराई में अटल चौक पर हुआ। जहां आरोपी गोपी सूर्यवंशी ने परिजनों और साथियों के साथ मिलकर हाउसिंग बोर्ड निवासी पंकज उपाध्याय की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। अब इस मामले में प्रमुख आरोपी गोपी सूर्यवंशी के घर और निर्माणाधीन दुकान को नगर निगम ने अतिक्रमण के आधार पर बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस निर्माणाधीन भवन के लिए आरोपियों ने मिट्टी, रेत, सीमेंट बिखराया था, वह भवन जांच में अवैध पाया गया है।
जिसके बाद ही प्रशासन ने पूरे मामले में कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार जिस निर्माणाधीन भवन के लिए सड़क पर रेत गिट्टी सीमेंट को रखा गया था, उस भवन को नगर निगम ने नजूल जमीन पर बनना पाया। इसके बाद निगम ने निर्माणाधीन भवन पर 3 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाए जाने का नोटिस दिया। इसके बाद निगम अमले ने पुलिस और प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण कर बन रहे भवन पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमित भूमि को मुक्त कर लिया। मामूली विवाद पर नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया और जमकर वायरल हुआ। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों का जुलूस भी निकाला गया। घटना में पुत्र पंकज को खो चुके उपाध्याय परिवार ने फोन पर रोते हुए डेप्युटी सीएम अरुण साव से न्याय की गुहार लगाई थी।