आईएएस नवदीप रिणवा को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया... उत्तरप्रदेशलखनऊ लोकसभा चुनाव 2024 के पहले यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बदले, नवदीप रिणवा होंगे नए सीईओ By Ramesh Tiwari Rajdar On Aug 25, 2023 258 1999 बैच के आईएएस अफसर नवदीप रिणवा यूपी के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे। वह अजय कुमार शुक्ला की जगह लेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उनकी नियुक्ति को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदलने का अहम निर्णय लिया है। आयोग ने वर्ष 1999 बैच के आईएएस नवदीप रिणवा को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नामित करने का आदेश जारी किया है। वह वर्तमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला का स्थान लेंगे। आयोग ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह नवदीप रिणवा के सभी पदभार को तत्काल समाप्त कर देंगे। नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए उप्र सरकार के अधीन किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे। आयोग की ओर से प्रधान सचिव राहुल शर्मा ने बुधवार को इसका आदेश जारी किया है। समाचार 258 Share