प्राथमिक विद्यालय मैं झाड़ू लगाता बच्चा.... उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से पढाई की जगह लगवाई जा रही झाड़ू,वीडियो वायरल By Ramesh Tiwari Rajdar On Dec 27, 2023 366 प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अब बच्चों को पढ़ाने के बजाए झाड़ू लगवा रहे हैं। मंगलवार को बच्चे का झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बीएसए ने जांच का आदेश दिया। मामला जिले के कालाकांकर के पूरे रामदयाल प्राथमिक विद्यालय का है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सफाईकर्मी से विद्यालय की सफाई न कराकर बच्चों से कक्षा में झाड़ू लगवा रहे थे। किसी ने झाड़ू लगा रहे बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है, जो रिपोर्ट सामने आएगी उसी आधार पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बड़के जिले प्रतापगढ़ में इससे पहले भी कई बार ऐसा मामला सामने आ चुका है। इसके बाद भी शिक्षक मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। समाचार 366 Share