मुजफ्फरनगर में गरजे सीएम योगी, कहा-अब कांवड़ यात्रा से पहचान है, कर्फ्यू से नहीं
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कसकर तैयारी में जुटी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 27 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा जुटी है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर पहुंचे।सीएम ने यहां जनसभा को संबोधित किया। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य इस बार 400 से पार का है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में उतर आए हैं। बुधवार को सीएम योगी ने मथुरा में चुनावी प्रचार किया था। पीएम मोदी भी मेरठ से चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले हैं।
सीएम योगी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब आपका वोट गलत हाथों में जाता था तो मुजफ्फरनगर में महीनों तक कर्फ्यू लग जाता था। अब जब आपका वोट सही हाथों में जा रहा है तो मुजफ्फरनगर कर्फ्यू नहीं कांवड़ यात्रा के लिए जाना जाने लगा। सीएम ने कहा कि जब आपके वोट गलत हाथों में गए तो न केवल मुजफ्फरनगर बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में झोंक दिया गया। पूरे क्षेत्र की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। स्थिति इतनी खतरनाक थी कि लोग यहां आने से डर रहे थे। जब आपका वोट सही हाथों में गया, सही पार्टी को गया तो अराजकता खत्म हो गई।
बताते चलें कि मथुरा सांसद हेमा मालिनी को भारतीय जनता पार्टी ने फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। जब से अरुण गोविल को मेरठ से प्रत्याशी बनाया गया है, तब से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। भाजपा का लक्ष्य है कि पश्चिमी यूपी की 27 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों पर जीत का परचम लहराया जाए। साल- 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी से भाजपा केवल 19 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहरा पाई थी। पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी से भाजपा को 5 लोकसभा सीटों का नुकसान झेलना पड़ा था। इसी लिहाज से सीएम योगी पश्चिमी यूपी में खासा एक्टिव नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी भी मेरठ से चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं।