कमिश्नर कौशल राज शर्मा उत्तरप्रदेशवाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने श्रद्धालुओं के लिए 41 अस्पताल किया चिन्हित निशुल्क उपचार का निर्देश By Pratibha Rajdar Last updated Jan 31, 2025 143 वाराणसी: महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए कई जगहों पर चिकित्सीय सुविधा, 24 घंटे होगा मरीजों का इलाज, 20 सरकारी और 21 प्राइवेट अस्पताल भी चिन्हित वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार महाकुंभ मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस अभियान के तहत उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयूष राय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए जिले में 20 सरकारी और 21 निजी अस्पतालों को चिन्हित किया गया है। आकस्मिक स्थिति में इन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सके, इसके लिए सरकारी अस्पतालों में विशेष वार्ड तैयार कर बेड आरक्षित किए गए हैं। साथ ही, निजी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे श्रद्धालुओं को निःशुल्क प्राथमिक उपचार प्रदान करें और आवश्यक होने पर सरकारी अस्पताल में रेफर करें। samachar 143 Share