भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में हाईकोर्ट में दाखिल हुई CBI जांच के लिए क्रिमिनल रिट याचिका
वाराणसी। जनपद के सारनाथ स्थित निजी होटल में मृत मिलीं चर्चित भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में CBI जांच के लिए बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दायर की गई है। अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने इस मामले में अगले हफ्ते कोर्ट में सुनवाई होगी।वही इस मामले में आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह की जमानत अर्जी पर आज (गुरुवार) को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
उत्तर प्रदेश भदोही जिले के चौरी बाजार क्षेत्र के बरदहां की रहने वाली आकांक्षा दुबे 26 मार्च को वाराणसी के होटल के कमरे में मृत मिली थीं। अभिनेत्री की मां ने भोजपुरी गायक समर सिंह पर आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसके दोस्त संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। अभिनेत्री के परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज होने के पश्चात सिंगर समर और संजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल संजय सिंह फिलहाल जमानत पर बाहर है, जबकि समर सिंह अभी भी जेल में ही है।
अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में वादी पक्ष के सौरभ तिवारी ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिका के माध्यम से आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने बेटी की मौत जिन परिस्थितियों में हुई है, वह निश्चित तौर पर संदेहास्पद है। वही उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विधि विज्ञान प्रयोगशाला कि रिपोर्ट से जाहिर है कि मौत से पहले उनकी बेटी के साथ शारीरिक रूप से बहुत गलत हुआ था। इसके साथ ही आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने मामले में पुलिस जांच की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है और आरोप लगाया है, कि पुलिस के कुछ लोगो के द्वारा सबूतों को दबाने का पूरा प्रयास किया गया। ऐसी स्थिति में उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच कर सच सामने लाने की मांग किया है।