उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़:पेट्रोल पंप के पास खड़ी एंबुलेंस में आग लगने के बाद फटा सिलिंडर, एक घायल By Pratibha Rajdar Last updated Oct 17, 2024 42 अयोध्या राजमार्ग पर रंजीतपुर चिलबिला बराछा मोड़ फ्लाईओवर के करीब बुधवार की आधी रात एंबुलेंस में आग लगने के बाद तेज धमाके से हर कोई सहम गया। वाहन के परखच्चे उड़ गए और स्कूली सवार घायल हो गया। आसपास खड़े वाहनों के शीशे टूट गए। ईरिक्शा एजेंसी व मेडिकल स्टोर में धमाके से खिड़कियां व दरवाजों में लगे शीशे चटक गए। करीब सौ मीटर दूर तक वाहन के कलपुर्जे बिखरे पड़े थे। कन्नौज का रहने वाला चालक हादसे में बाल-बाल बच गया। जांच के बाद यह सामने आया कि ऑक्सीजन ब्लास्ट होने से धमाका हुआ है। मौके पर एसपी डॉ. अनिल कुमार भी पहुंचकर छानबीन की। शहर के रंजीतपुर चिलबिला फ्लाईओवर में बुधवार की देर रात दो पेट्रोल पंपों के बीच खड़ी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। इस बीच एंबुलेंस में रखा सिलिंडर फट गया। जिससे सड़क से जा रहा स्कूटी सवार घायल हो गया। करीब में खड़े ट्रक और मेडिकल स्टोर के सी से क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट इतना तगड़ा था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग बुझाए, हालांकि तब तक एंबुलेंस पूरी तरह से जल चुकी थी। samachar 42 Share