अलीगढ़ निवासी एक दलित युवती ने शिकायत पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है। युवती ने बताया कि जनपद एटा के थाना कोतवाली मारहरा के ग्राम नगला कलुआ निवासी युवक अवधेश ने दोस्ती करने का प्रस्ताव रख मोबाइल नंबर ले लिया और अपने घर नगला कलुआ बुलाकर लगातार बलात्कार करता रहा , जिससे युवती गर्भवती हो गयी , युवती इस समय लगभग साढ़े तीन माह की गर्भवती है । जब युवती ने अपने गर्भवती होने की बात युवक के माता पिता को बताई तो उन्होंने जाति सूचक शब्द कहते हुए अपमानित करते हुए कहा कि हम लोधी समाज के व्यक्ति हैं , अपने बेटे की तुमसे शादी नहीं कर सकते इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर युवती को घर से भगा दिया। प्रकरण में कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है।
रमेश राज़दार खुलासा इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य संपादक हैं। शैक्षिक जीवन में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के प्रति ऐसा आकर्षण हुआ कि वर्ष- 2000 में पत्रकारिता जगत में स्वयं को स्थापित करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को त्यागकर समाचार पत्र को ही अपना कैरियर चुन लिया। कालांतर में समाचार पत्र को छोड़ मासिक और पाक्षिक पत्रिकाओं में कार्य किया। कुछ दिनों तक सत्यकथा और मनोहर कहानियां जैसी पत्रिकाओं में भी अपना योगदान दिया। डिजिटलाइजेशन का दौर शुरू हुआ तो खुलासा इंडिया वेब न्यूज़ पोर्टल की स्थापना किया।
लॉ ग्रेजुएट होने के बाद पत्रकारिता जगत में ही कार्य करने की इच्छा से खुलासा इंडिया की स्थापना कर आज इस मुकाम तक पहुँच सके। राज़दार जी स्वस्थ एवं स्वछन्द पत्रकारिता को जीवंत रखने के उद्देश्य से आमजन को भागीदार बनाकर पत्रकारिता की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं विश्वनीयता बनाये रखने के लिए कृत संकल्पित हैं। वें जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा धारक हैं। रमेश तिवारी एक निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकार हैं जो खुलासा इंडिया को मजबूत बनाने में अहम योगदान देते हैं।