दरोगा के बेटे ने प्रेमिका का किया मर्डर; प्रतापगढ़ के होटल में मिला शव, दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
प्रतापगढ़ में रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने प्रेमिका का गला घोंटकर मार डाला। दो घंटे के लिए होटल में कमरा लिया। छात्रा का शव शहर के बीचों-बीच बने सपा नेता के होटल के कमरे में मिला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। होटल स्टाफ ने कमरे में युवती का शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
यह होटल सपा के जिला कोषाध्यक्ष अश्वनी सोनी का बताया जा रहा है। होटल स्टाफ के अनुसार, आरोपी ने महज 2 घंटे के लिए ही कमरे की बुकिंग की थी। पुलिस को होटल के सीसीटीवी में आरोपी के दो विजुअल भी मिले हैं। जिनके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी और छात्रा के बीच दो साल से प्रेम संबंध था।
क्या है पूरा मामला…
प्रतापगढ़ में शुक्रवार रात 10 बजे पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भगवा चुंगी चौराहे के पास स्थित होटल सिटी प्राइम रेजिडेंसी से युवती का शव बरामद किया। मृतका की पहचान कोहड़ौर थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव की निवासी रितु पाल (22) के रूप में हुई। युवती का शव बेड पर पड़ा हुआ था। रितू की उसी के दुपट्टे से गला घोट कर हत्या की गई थी। पूछताछ में पता चला कि यह होटल समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अश्वनी सोनी का है।
दो घंटे के लिए बुक किया था कमरा
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 6 बजे वह देल्हूपुर थाना क्षेत्र के गजेहड़ा जंगल पहाड़पुर निवासी अभिषेक कुमार पुत्र स्वर्गीय कर्मचंद्र (रिटायर्ड दरोगा) के साथ रितु होटल पहुंची थी। दोनों ने दो घंटे के लिए कमरा नंबर 204 बुक किया था। रात करीब 9 बजे होटल के वेटर ने कमरे में रितु की लाश देखी। युवती बेड पर मृत पड़ी थी और उसके गले में दुपट्टा कसकर बांधा गया था। होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।
फोरेंसिक टीम मौके पर, CCTV से आरोपी की पहचान
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, सीओ सिटी शिव नारायण वैश, शहर कोतवाल अर्जुन सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। होटल के CCTV खंगाले गए, जिसमें आरोपी के दो विजुअल भी सामने आए हैं। एक विजुअल में आरोपी और युवती होटल के रिसेप्शन काउंटर पर कमरे की बुकिंग करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरे विजुअल में दोनों कमरे में जाते हुए दिख रहे हैं। युवक का चेहरा स्पष्ट है, जबकि युवती ने चेहरे को दुपट्टे से बांध रखा है।
दो महीने पहले ही आरोपी के पिता की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रितू के पिता मजदूरी करते हैं। वहीं आरोपी अभिषेक के पिता कर्मचंद्र रिटायर्ड दरोगा थे। दो महीने पहले ही कर्मचंद्र की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। वे रिश्ते के खिलाफ थे।
गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया- आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं। सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सीओ सिटी शिव नारायण वैश ने बताया- शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।