युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रायबरेली। एक युवक का शव पेड़ से लटकता पाया गया लेकिन उसके दोनों पैर जमीन से छू रहे थे। परिजनों का आरोप है कि बेटे की पहले हत्या की गई और फिर मामले को आत्महत्या की शक्ल देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया। पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की।
नसीराबाद इलाके के भैनापुर गांव निवासी नोखेलाल के मुताबिक उनका बेटा अमरजीत (24) बड़े भाई के साथ शटरिंग का काम करता था। रविवार की शाम खाना खाकर अमरजीत चारपाई पर सो गया था। पिता नोखेलाल के मुताबिक बेटे को चारपाई पर सोते हुए देखा भी था। तड़के नींद खुली तो देखा कि बेटा चारपाई से गायब था।
खोजबीन के दौरान पुलिस मामले को खुदकुशी बता रही थी, जबकि पिता का आरोप है कि बेटे की हत्या की गई है। थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल कारण पता चल सकेगा।
अरे दुश्मन खाय डारे हमरे भैया का …
बेटे की मौत के बाद मां फूलमती के आंसू नहीं थम रहे हैं। बिलख रही मां की जुबां से यही बात निकल रही थी कि अरे दुश्मन खाय डारे हमरे भैया का…। पिता नोखेलाल रो-रो कर कह रहे थे कि हमार बेटवा मार के टांगा गा है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने भी घटना की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।