दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी भारत की अर्थव्यवस्था; रक्षा मंत्री ने किया दावा, शिक्षकों से की ये अपील
आगरा माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन मंगलवार को मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज के मैदान में शुरू हुआ। आयोजन में शिरकत करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे। सम्मेलन के संयोजक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि यह प्रदेश स्तरीय 57वां राज्य सम्मेलन है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत का कद विदेशों में ऊंचा हुआ है। अंतराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बात को गंभीरता से सुना जाता है। भारत ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। आने वाले ढाई साल में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की तीन टॉप अर्थव्यवस्था में शामिल होगी।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में आयोजित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था 11वीं से पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है। यह लगातार बढ़ रही है यही कारण है कि ‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अगले ढ़ाई वर्षो में भारत दुनिया की तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा।
उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों पर समाज और राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी है। समय के साथ उनकी भूमिका में बदलाव आया है, लेकिन मशीनीकरण से सभ्यता और संस्कृति की शिक्षा नहीं दी जा सकती। इसके लिए विवेक और मार्गदर्शन शिक्षक पैदा करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है कि समाज में उन्हें जो सम्मान है उसे बनाए रखने के लिए वे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और स्वच्छता से करें, ताकि गुरू की महत्ता बनी रहे।