जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संवदेनशील बूथों व थाना लीलापुर का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये संवेदनशील बूथों क्रमशः विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के प्राथमिक विद्यालय हण्डौर एवं प्राथमिक विद्यालय सुन्दरपुर का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर लोकसभा निर्वाचन में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। डीएम व एसपी ने प्राथमिक विद्यालय हण्डौर का निरीक्षण किया तो पाया कि विद्यालय जर्जर स्थिति में है जिस पर जिलाधिकारी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि तत्काल विद्यालय की जर्जर स्थिति को ठीक कराया जाये जिससे मतदान सकुशल सम्पन्न हो सके।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान निर्भीक होकर अपने मताधिकार का करें प्रयोग-जिलाधिकारी
उन्होने इस दौरान मतदाता सूची का अवलोकन किया एवं ग्रामवासियों से जानकारी ली कि यदि किसी महिला या पुरूष का नाम मतदाता सूची में छूट गया है तो वह अभी भी अपना नाम जुड़वा सकते है। मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या कमं पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि बेटियों/महिलाओं का नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें। उन्होने इस दौरान ग्रामवासियों से जानकारी ली कि पूर्व के चुनाव में किसी भी प्रकार की घटना मतदेय स्थल पर हुई है तो ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 में कुछ विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी उसके बाद से चुनाव यहां पर सकुशल सम्पन्न हुये है।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने इस दौरान वहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारी से जानकारी ली कि हण्डौर ग्राम में कितने शस्त्र लाइसेन्सधारक है तो बताया गया कि 41 शस्त्र लाइसेन्सधारक है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि सभी के शस्त्र लाइसेन्स को जमा कराया जाये। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सुन्दरपुर का स्थलीय निरीक्षण कर वहां पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय, छांव, रंगाई-पुताई आदि मूलभूत व्यवस्थायें को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने सुन्दरपुर ग्राम में शस्त्र लाइसेन्सधारक की जानकारी ली तो बताया गया कि 30 शस्त्रधारक है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने शस्त्र लाइसेन्स को जमा कराने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने हिस्ट्रीशीटर एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में भी जानकारी ली।
इसी प्रकार डीएम एवं एसपी ने थाना लीलापुर का निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित ग्राम प्रहरियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान सतर्क दृष्टि बनाये रखें और सूचनायें संकलित कर थाना प्रभारियों को सूचनायें उपलब्ध करायें। इसके उपरान्त डीएम एवं एसपी ने पौराणिक स्थल अजगरा का निरीक्षण कर वहां पर बने संग्रहालय में रखी गयी वस्तुओं को देखा और संस्कृति विभाग को म्यूजिम हेतु पत्र प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी निर्वाचन तनवीर अहमद उपस्थित रहे।