आरटीओ ऑफिस में डीएम की छापेमारी उत्तरप्रदेशलखनऊ डीएम ने RTO ऑफिस में मारा छापा, कागज-बस्ता छोड़ भागे दलाल, अफसरों की लगी क्लास By Mahfooz Khan Last updated Jan 7, 2025 275 लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में छापेमारी की। इस दौरान डीएम की छापेमारी के बाद दलाल भागते नजर आए। लगातार दलालों की शिकायतों के बाद डीएम ने छापेमारी की है। डीएम सूर्यपाल गंगवार के पहुंचते ही दलाल मौके से फरार हो गए। डीएम ने आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों को फटकार लगाई। डीएम के साथ जेसीपी अमित वर्मा भी मौजूद थे। कागज-बस्ता लेकर भागे दलाल… आरटीओ ऑफिस में दलालों की शिकायतें कई बार मिल चुकी हैं। दलालों ने नेक्सस ऑफिस में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से गठजोड़ कर मोटी दलाली का खेल कर रहे थे। इसके बाद भी जिम्मेदार अफसर कार्रवाई करने को तैयार नहीं थे। मंगलवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार अचानक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय पहुंचे तो दलाल कागज-बस्ता लेकर भागने लगे। डीएम ने अफसरों को फटकार लगाते हुए आम लोगों का काम करने के निर्देश दिए। लाइसेंस बनवाने के लिए लगानी पड़ती है महीनों चक्कर… बता दें कि आरटीओ ऑफिस में आम आदमी को लाइसेंस बनवाने के लिए महीनों चक्कर काटना पड़ता है। वहीं, दलाल मोटी उगाही कर सभी काम आसानी से करवा देते हैं। कई बार ये दलाल फॉर्म भरकर सिर्फ कैमरों के सामने फोटो खिंचवा कर ड्राइविंग लाइसेंस घर भेजवा देते हैं। लंब समय से अटके जो काम नहीं हो पाते, उसे दलाल मोटी रकम लेकर आसानी से करा देते हैं। ऐसे में लोग पैसे देकर काम करवाने को मजबूर हो जाता है। समाचार 275 Share