लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गुरुवार को मलिहाबाद के इशापुर गांव में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मां का नाम गीता और बेटी का दीपिका है। पति मुंबई में रहता है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। वहीं इस हत्याकांड से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है।

ईशापुर गांव मे प्रकाश कनौजिया के दरवाजे देर सुबह तक नहीं खुले तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो सभी हैरान रह गए। मौके पर मां और बेटी दोनों के शव पड़े थे। दोनों के धारदार हथियार से गला रेता गया था। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया था। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है।