मक्खियों से नहीं मिली निजात तो दर्जनों ग्रामीणों ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया आत्महत्या करने का प्रयास
हरदोई। मक्खियों की बहुचर्चित पुरानी समस्या से उच्चाधिकारियों को कई बार लिखित प्रार्थना पत्र, लिखित ज्ञापन, धरना प्रदर्शन आदि माध्यमों से अवगत कराने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम उठाया है। बताते चलें कि सीतापुर हरदोई मुख्य मार्ग के डही कुइयां गांव के पास स्थित सांगवान पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली गंदगी से उत्पन्न मक्खियों से फैल रही भयंकर व जानलेवा बीमारी का समाधान न होने से परेशान आसपास क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को नयागांव देवरिया स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश करते नजर आए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम व क्षेत्राधिकारी हरियावां ग्रामीणों से सामंजस्य स्थापित कर बातचीत करने का प्रयास करती नजर आई, जिसके कुछ ही देर बाद एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। अब देखना होगा क्या इस बार ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो पाएगा या एक बार फिर ग्रामीणों को आश्वासन से ही संतोष करना पड़ेगा, साथ ही देखना होगा कि भावावेश मे ग्रामीणों द्वारा कोई अनुचित कदम तो नही उठाया जा रहा।