पुलिस के साथ आरोपी फौजी की (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशअमेठी नशे में धुत फौजी ने महिला से की छेड़छाड़, मौके पर पुलिस से भी की अभद्रता, भेजा गया जेल By Mahfooz Khan Last updated Nov 30, 2024 377 अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में अवकाश पर आए एक फौजी ने शराब के नशे में धुत होकर एक महिला से छेड़खानी की। जब पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता की। उसे थाने लाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जामो थाना क्षेत्र के कटारी गांव निवासी सैनिक अजय तिवारी अवकाश है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात अजय कस्बे के एक गांव पहुंचा और शराब के नशे के धुत होकर महिला से छेडछाड़ करने लगा। महिला ने विरोध किया तो उसके कपड़े भी फाड दिया। इसकी सूचना पर जब पुलिस कर्मी पहुंचे तो उनसे भी वह अभद्रता करने लगा। मामला बढ़ता देख दलबल संग थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। किसी तरह उसे काबू कर थाने ले गए। थाने में भी वह पुलिस कर्मियों से अभद्रता करता रहा। महिला व वीट दरोग की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि आरोपी अजय तिवारी को जेल भेज दिया गया है। थाने में भी अजय मौजूद सिपाहियों से रात भर अभद्रता करता रहा। महिला व वीट दरोगा की तहरीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। केस दर्ज करने के बाद फौजी का मेडिकल करवाते हुए उसका चालान कोर्ट भेजा दिया। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि आरोपी अजय तिवारी का चालान कोर्ट भेजते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है। अपराध 377 Share