पुलिस और हिस्ट्रीशीटर से हुई मुठभेड़,के दौरान हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर हिस्ट्रीशीटर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल, रिवाल्वर समेत कई कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। बता दें कि चंदवक पुलिस बुधवार की रात गोमती नदी पुल के पास संदिग्ध वाहनों को चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मोटरसाइकिल से आ रहे युवक पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगने से चंदवक के प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह बाल-बाल बच गए।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अभिषेक सिंह के रूप में हुई है। वह चंदवक थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुर गॉव का रहने वाला है। मुठभेड़ में घायल आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। वह चंदवक थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर गोली लगी है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।