यूपी में व्यापारियों के विरोध का असर, जीएसटी विभाग की छापेमारी पर 72 घंटे की रोकने का हुआ आदेश जारी आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में हो रही जीएसटी विभाग की क्रमबद्ध छापेमारी पर आगामी तीन दिनों तक रोक लगा दी गई है। योगी सरकार ने अगले 72 घंटे तक के लिए जीएसटी विभाग की छापेमारी को रोकने का आदेश जारी कर दिया है। इस तरह की छापेमारी को लेकर पूरे प्रदेश भर के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश था और हर जिले में व्यापारी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। व्यापारियों ने आरोप लगाया था कि जीएसटी विभाग के अफसर उन्हें मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले एक हफ्ते से प्रदेश स्तर पर जीएसटी विभाग की छापेमारी चल रही है। इस तरह की छापेमारी से यूपी के सभी जिलों के व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ था जिसके चलते शादी विवाह के सीजन में अधिकतर बाजार बंद हैं।
जीएसटी टीम की छापेमारी से डरे व्यापारी अपनी दुकानों को बंद किए हैं। पूरे व्यापारियों में बड़ा आक्रोश है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। यूपी में जीएसटी टीमों के छापे की खबर मिलते ही बाजारों में दुकानदार शटर बंद कर देते हैं। जीएसटी विभाग की छापेमारी को लेकर व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की थी। मुलाकात के उपरांत गोरखपुर पहुंचे पुष्पदंत जैन ने कहा, ‘मुख्यमंत्रीजी ने कहा है कि किसी व्यापारी को कोई दिक्कत हो तो हमें बताएं। किसी व्यापारी को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।