पुलिस और पुलिस चौकी चोर बदमाश में हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार की सुबह एक बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। बीती 9 नवम्बर को बिधनू की न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी पर चोरी हो गई। चोर चौकी प्रभारी की सर्विस पिस्टल, कारतूस, वर्दी और फ़ाइल चुरा ले गए थे। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। चौकी प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया। घटना का खुलासा करने के लिए टीमें लगा दी गई। पूरा मामला क्या है। दरअसल बिधनू थाना क्षेत्र की न्यू आजाद नगर चौकी पर 9 नवम्बर को चोरी हो गई थी। जब चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय गहरी नींद में सो रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने चौकी से सुधाकर पाण्डेय की सर्विस पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, वर्दी के साथ में फाइल का बक्शा चुरा ले गए। घटना की जानकारी अफसरों को लगी तो तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को निलबिंत कर दिया और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुट गए।
बदमाशों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी गई। बता दें कि जनता की सुरक्षा का जिम्मा रखने वाली यूपी पुलिस के घर पर जब चोरी हुई तो इज्जत दांव पर लग गई। सवाल इज्जत का हुआ तो आलाधिकारी भी जुट गए और चोरों को पुलिस की 5 टीमें लगा दी। फिर क्या मुखबिर को अलर्ट किया गया और बीती रात मुख़बिर की सूचना पर कांशीराम कॉलोनी से 35 वर्षीय शेखू नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने उठाकर पूछताछ की। उसने न्यूरी गांव के पास पुलिया के नीचे से पिस्टल और कारतूस की बरामदगी की बात कही। पुलिस शेखू को लेकर पिस्टल और कारतूस बरामदगी के लिए मौके पर पहुंची। इस दौरान मौका पाकर उसी पिस्टल से शेखू ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इलाज के लिए पुलिस ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए हैं।