नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, खाद्य विभाग और पुलिस की कार्रवाई में सच आया सामने
हरदोई। मल्लावां कस्बे के मिर्जापुर में नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री पर शनिवार को खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। टीम ने वहां से भारी तादाद में बनाई जा रही नकली कोल्ड ड्रिंक, जीरा और कोल्ड ड्रिंक बनाने के पाउडर बरामद किए हैं। खाद्य विभाग की टीम ने बरामद किये गये खाद्य पदार्थों के अलग-अलग नमूने जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।
दरअसल, कस्बे के मिर्जापुर में चुंगी नंबर दो के पास लंबे समय से मो. इमरान घर के अंदर फैक्ट्री लगाकर नकली कोल्ड ड्रिंक का काला कारोबार करता आ रहा था। जब खाद्य विभाग की टीम को नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने की शिकायत मिली तो थानाध्यक्ष बालेन्द्र मिश्र के साथ छापेमारी की गई तो लाल कलर की स्टेंग 1199 बोतल और शाही जीरा 344 बोतल जो 250 एमएल की पाई गईं। खाद्य विभाग के निरीक्षक अनुराग सिंह ने स्टेंग, जीरा, पाउडर और लिक्विड के चार-चार नमूने लिए हैं जो जांच के लिए लैब को भेजे गए हैं, जहां से यह साफ होगा कि आखिर बनाई जा रही कोल्ड ड्रिंक पीने लायक है या नहीं।
फैक्ट्री एक घर के अंदर चलाई जा रही थी जहां पर खाली बोतल के ढक्कन और अलग-अलग ब्रांड के रैपर मिले हैं। आस-पड़ोस के लोगों ने फैक्ट्री से बदबू आने के बाद नगर पालिका कर्मचारियों से शिकायत की थी, उसके बाद पालिका की टीम ने संज्ञान में लिया। इसके बाद खाद्य विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। मल्लावां में आजकल बाजार में लाल कलर की बिकने वाली स्टिंग की काफी बिक्री है। उसकी कॉपी कर स्टेंग नाम से कोल्ड ड्रिंक और शाही जीरा नाम से पेय पदार्थ बनाया जा रहा था। खाद्य विभाग के निरीक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि फूड्स का लाइसेंस बना है, जांच की जा रही है। जो नमूने लिए गए हैं उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।