फर्जी दरोगा नीली-लाल बत्ती लगी स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार रात में ट्रक चालकों से करता था वसूली
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस द्वारा शुक्रवार को एक फर्जी दरोगा पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि फर्जी दरोगा रात में हाईवे पर ट्रक चालकों को रोककर उनसे पैसे वसूलता था। शुक्रवार को जौनपुर जिले के रामपुर थाने की पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के दौरान फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने फर्जी वर्दी और पुलिस से जुड़े अन्य फर्जी सामान भी बरामद किया है। दरअसल, जौनपुर जिले के रामपुर थाने की पुलिस जौनपुर भदोही मार्ग पर पंचवल गांव के समीप संदिगध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को लाल नीली बत्ती लगी एक स्कार्पियो आती हुई दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने चालक को वाहन रोकने का इशारा किया तो उसने अपना वाहन रोक दिया। वाहन रुकने के बाद उसमें सवार व्यक्ति वर्दी पहने हुए था और खुद को दरोगा बता रहा था। तैनाती के बारे में पूछताछ करने पर वह पुलिसकर्मियों पर रौब जमाने लगा। इसपर पुलिस को शक हो गया। पुलिसकर्मियों ने यह बात जब रामपुर थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह से बताया तो वे खुद उसके पास पहुंचे और सम्मानपूर्वक उसके बारे में जानकारी लिए।
इस दौरान पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शैलेंद्र कुमार भारद्वाज पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल निवासी ग्राम शीतलटोला पोस्ट आथर थाना नवानगर जिला बक्सर बिहार बताया। तैनाती आदि के बारे में जानकारी लेने के बाद वह पुनः थानाध्यक्ष को भी बरगलाने लगा। उसके बाद उसे पकड़ कर तलाशी ली गई तो उसके पास से अलग-अलग दस आधार कार्ड, तीन मोहर पैड, दो एटीएम कार्ड सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। पकड़े जाने के बाद पुलिस द्वारा जो कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पूछताछ करने पर अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह भदोही जौनपुर मार्ग पर रात में ट्रक चालकों को रोककर उनसे पैसे वसूलता था। उसने यह भी बताया कि लाल नीली बत्ती गाड़ी लगाकर वह हमेशा चलता था, जिससे किसी को शक नहीं होता था। कई बार पुलिस द्वारा उसे रोका गया लेकिन उसे छोड़ दिया जाता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि उसे लगा कि वह पकड़ा नहीं जाएगा ऐसे में उसने अपनी गाड़ी रोक दी। फिलहाल पकड़े गए अभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जौनपुर जिले के रामपुर थाने की पुलिस द्वारा आवश्यक और विधिक कार्रवाई की गई।