फेमस आरजे और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सिमरन सिंह की मौत, अपार्टमेंट में मिला शव
जम्मू की बेहद लोकप्रिय फ्रीलान्सर रेडियो जॉकी (आरजे) और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सिमरन सिंह की गुरुवार को गुरुग्राम में मौत हो गई। 25 साल की सिमरन का शव सेक्टर 47 स्थित उनके अपार्टमेंट में फंदे पर लटकता मिला।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार सिमरन के साथ रहने वाले एक दोस्त ने इस बारे में पुलिस को फोन करके सूचना दी। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने उनके आत्महत्या करने की आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा।
खुद को कहती थीं ‘जम्मू की धड़कन…
सिमरन सिंह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच ‘जम्मू की धड़कन’ के नाम से लोकप्रिय थीं और इंस्टाग्राम पर उनके 6.83 लाख फॉलोअर्स थे। इससे पहले वे पहले एक प्रसिद्ध रेडियो स्टेशन से जुड़ी थीं, और जम्मू की सबसे युवा रेडियो जॉकी थीं। हालांकि इसके बाद उन्होंने फ्रीलांस रेडियो जॉकी के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। उनके वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने कुल 443 पोस्ट की थीं, जिनमें से ज्यादातर फनी कंटेंट है।
उनके अकाउंट को देखने से पता चलता है कि उन्होंने आखिरी पोस्ट इस साल 13 दिसंबर को की थी, जिसमें वे गाउन पहने फिल्म धड़क के गाने पर समुद्र तट पर डांस करती दिखी थीं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था, ‘एक साधारण लड़की जो अपनी ना रुकने वाली हंसी और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर छा रही है…।